मोदी सरकार बहुत जल्द देश को देने जा रही है बड़ा तोहफा, अब 55 रूपये में मिलेगा 1 लीटर पेट्रोल

जैसा की हम सभी लोगो को पता है की पेट्रोल की बढती हुई कीमत ने हम सबको परेशान कर रखा है देश में १ लीटर पेट्रोल की कीमत 90 रुपए तक चली गयी है इससे वाहन मालिक और चालक दोनों बहुत परेशान हैं | लेकिन अब मोदी सरकार बहुत बड़ी खुसखबरी देने जा रही है जिसके मुताबिक अब पेट्रोल 55  रुपए लीटर और डीजल  50 रुपए लीटर मिलेगा ,सड़क और परिवन मंत्री नितिन गडकरी ने यह एलान किया है की पुरे देश में 5 इथेनाल प्लांट खोले जायेंगे और इथेनाल नगर निगम के कचरे से बनाया जायेगा |

इथेनाल को पेट्रोल में मिलाया जायेगा और इससे बायोकूल भी बनाया जायेगा | जब ये इथेनाल प्लांट भारत में शुरू हो जायेंगे तब पेट्रोल और डीजल की कीमत 50 रुपए और 55 रुपए हो जाएगी लेकिन इस प्लांट को शुरू करने में अभी थोडा वक्त लगेगा |

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक अहम बयान दिया है जिसके मुताबिक जल्द ही देश में डीजल-पेट्रोल की कीमतों में गिरावट आ जाएगी। गडकरी ने ये बातें छत्तीसगढ़ दौरे पर दुर्ग में कहीं। गडकरी ने कहा, “पेट्रोलियम मंत्रालय देश में 5 इथेनॉल निर्माण प्लांट लगाने जा रहा है। इथेनॉल लकड़ी उत्पाद और कचरे से उत्पादित किया जाएगा। डीजल 50 रुपये और पेट्रोल 55 रुपये में उपलब्ध होगा।

महाचुनाव से पहले घटी बड़ी घटना शत्रुघन्न सिन्हा को लेकर बीजेपी जल्द लेने वाली है ये बड़ा फैसला, सुनकर..

बढती हुई तेल की कीमत से जहाँ लोग परेशान दिखाई दे रहे है तो वही इस खबर से शायद थोड़ी राहत जरुर मिलेगी |

जहां एथनॉल का उत्पादन धान के भूसे, गेहूं के भूसे, बांस और गन्ना से किया जाएगा केन्द्रीय मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि केन्द्र सरकार ने पिछले चार बरसों में छत्तीसगढ़ सरकार को सडक निर्माण के लिए लगभग 35 हजार करोड़ रुपये दिए हैं, अब सड़कों के लिए और 40 हजार करोड रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ सहित तीन नए राज्य बनाए थे, इनमें छत्तीसगढ़ तेजी से विकास कर रहा है।

Back to top button