VIDEO: साउथैम्पटन में मोहम्मद शमी की हैट्रिक , देखिए सांस थाम देने वाले मैच के एक-एक बॉल का रोमांच…!!!!!
June 23, 2019
1 minute read
वर्ल्ड कप के 12वें सीजन के 28वें मैच में इंडिया ने अफगानिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हराकर अपनी जीत का विजय रथ जारी रखा। साउथेम्प्टन के हेम्पशायर बाउल में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बेहद निराशाजनक रही और पूरी टीम 50 ओवर में सिर्फ 224 रन ही बना पाई।
हालांकि भारतीय तेज गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मैच में आखिरी ओवर में टीम को जीत दिला दी। जसप्रीत बुमराह को उनकी किफायती और शानदार गेंदबाजी के लिए जहां मैन ऑफ द मैच दिया गया वहीं आखिरी ओवर में हैट्रिक लेकर मोहम्मद शमी ने कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।
दरअसल अफगानिस्तान को जीत के लिए आखिरी ओवर में 16 रनों की दरकार थी और इंडिया की तरफ से शमी अपने कोटे का आखिरी ओवर लेकर तैयार थे। अफगानिस्तान की तरफ से क्रीज पर मौजूद थे मोहम्मद नबी और इकरम अली।
पहली गेंद: शमी की यॉर्कर गेंद सही से नहीं पड़ी और नबी ने स्ट्रेट में लॉन्ग ऑन की तरफ चौका जड़ दिया। (अफगानिस्तान: 12 रन)
दूसरी गेंद: शमी की सीधी गेंद जिसे नबी ने मिड-विकेट की तरफ खेला लेकिन रन नहीं भागे। (अफगानिस्तान: 12 रन)
तीसरी गेंद: शमी की यॉर्कर गेंद पर नबी ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का मारने की कोशिश की लेकिन हार्दिक पांड्या के हाथ में कैच दे बैठे (अफगानिस्तान: 12 रन)
चौथी गेंद: नबी की जगह लेने आए आफताब आलम और फिर शमी ने उन्हें भी सटीक योर्कर गेंद डाली और आफताब आलम की गिल्लियां बिखर गई (अफगानिस्तान: 12 रन)
पांचवीं गेंद: आफताब के आउट होने के बाद अफगानी स्पिनर मुजीब बल्लेबाजी पर आए। शमी ने इस बार फिर से तेज गति के साथ योर्कर गेंद डाली और मुजीब की भी गिल्लियां बिखेर दी। इसी के साथ मोहम्मद शमी ने 12वें वर्ल्ड कप का पहला हैट्रिक अपने नाम करने के साथ ही वर्ल्ड कप इतिहास में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय और नौंवे खिलाड़ी बन बनने का कीर्तिमान भी बना गए।
इस वर्ल्ड कप का अपना पहला मैच खेल रहे मोहम्मद शमी ने मैच में 4 विकेट अपने नाम किया, साथ ही टीम इंडिया को 11 रन से मैच जिताने में मैच विनर भी बने।