माली ने खेत में मिले इस सामान को समझा फालतू, लेकिन जब सच्चाई पता चली तो…

आपको भी यकिन नही आएगा। एक ही पल में मालामाल हो गया हर दिन की तरह वह उस दिन भी बागीचे में काम करने गया। 60 साल का स्टीव फ्लेचर माली है जिसका हर दिन की सफाई और देख रेख का काम करता है। और काम करते-करते एक ऐसी चीज़ हाथ लगी की माली की किस्मत का पिटारा खुल गया है। उसे नहीं पता था कि उसकी किस्मत खुलने वाली है। उसने काम शुरू किया और जैसे ही बागीचे के एक पुराने पेड़ के पास जमीन की मिट्टी को साफ करने गया। उसे कीमती चीज मिली।

ये माली ब्रिटेन का रहने वाला है। उसके मालिक ने अपना खेत और बागीचा उसके हवाले कर रखा है। जिसका पहले तो उसे लगा कि कोई फालतू चीज़ उसे मिली है लेकिन बाद में उसे सच्चाई पता चली की उसके हाथ ‘ब्लैक गोल्ड’ लगा है। दरअसल ये ब्लैक गोल्ड एक फंगस (कवक) का होता है। जिसकी कीमत भारतीय बाजार में लगभग 20 लाख रुपए है।

इसे तरह तरह के खाद्य पदार्थ बनाए जाते हैं जिसे लोग बडे ही चाव से खाते हैं। एक तरह का फंगस जिसे ‘ब्लैक ट्रफल’ कहते हैं जिसे फ्रांस, जर्मनी, इटली और विदेशों में बड़ा चाव से लोग खाते हैं। ये बहुत कीमती होता है। इस ब्लैक ट्रफल को ब्लैक गोल्ड भी कहते हैं। 

Back to top button