पीएम मोदी ने इन चार देशों को एकसाथ दिया बड़ा झटका, अब 5 सालों तक चुकाएंगे कीमत

नई दिल्ली। भारत ने चार देशों इंडोनिया, मलेशिया, थाइलैंड और वियतनाम से तांबे की तारों के इंपोर्ट पर 5 साल के लिए सब्सिडी रोधी शुल्क लगा दिया है। सरकार की ओर से जांच में यह तथ्य सामने आया है कि इन देशों से तांबे की तारों के आयात से घरेलू कंपनियां प्रभावित हो रही हैं।

Also Read : विराट कोहली ने दिया बड़ा संकेत, अब कभी भी टीम इंडिया में नजर नहीं आएंगे धोनी

भारत

Also Read : कांग्रेस ने खुद दिया जवाब, क्‍या सरकार बनते ही खत्‍म हो जाएगा नागरिकता कानून?

वित्त मंत्रालय ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर कहा कि उसने वाणिज्य मंत्रालय की जांच इकाई व्यापार उपचार महानिदेशालय के अंतिम निष्कर्षों पर विचार के बाद सब्सिडी रोधी या प्रतिपूर्ति शुल्क लगाने का फैसला किया है।

Also Read : पाकिस्‍तान ने घोषित किया आपातकाल, अब तक इतने लोगों की हो गई मौत

DGTR ने इन चार देशों से तांबे की तारों के आयात पर सब्सिडी रोधी शुल्क लगाने की सिफारिश की थी। अधिसूचना में कहा गया है कि यह प्रतिपूर्ति शुल्क पांच साल के लिए होगा। बशर्ते इसे वापस नहीं लिया जाए या उससे पहले इसमें संशोधन नहीं किया जाए।

Also Read : सेंगर केस से जुड़े डॉक्‍टर की संदिग्‍ध हालात में मौत, पीड़िता के पिता का किया था इलाज

डीजीटीआर ने अपनी जांच में पाया कि इन चारों देशों से इस उत्पाद का आयात सब्सिडी वाले मूल्य पर किया जा रहा है। पिछले साल घरेलू कंपनियों ने निदेशालय के समक्ष आवेदन दिया था कि इन चार देशों से तांबे की तारों को सब्सिडी वाली कीमत पर भारत भेजा जा रहा है।

Also Read : जब लड़कियों में दिखने लगें ये परिवर्तन तो समझ जाईये की संभोग के लिए हैं तैयार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button