बंद होने वाले हैं 5 बैंक

बंद होने वाले हैं 5 बैंक, इन बैंकों में कहीं आपका अकाउंट तो नहीं
बंद होने वाले हैं 5 बैंक, इन बैंकों में कहीं आपका अकाउंट तो नहीं

एजेंसी/ नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने सरकारी बैंकों में इंटीग्रेशन और मजबूती देने की दिशा में अहम कदम उठाने का फैसला किया है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि अभी सरकार भारतीय स्टेट बैंक में उसके पांच सहयोगी बैंकों और भारतीय महिला बैंक के विलय के मुद्दे पर विचारक कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही इस दिशा में फैसला लिया जाएगा। मोदी सरकार का अहम फैसला, डाकघरों को दिया बैंकों का दर्जा अगर एसबीआई में उसके पांच सहयोगी बैंकों और भारतीय महिला बैंक का विलय हो गया तो एसबीआई 37,00,000 करोड़ रुपए के संपत्ति और 50 करोड़ से अधिक ग्राहकों वाला विशालकाय बैंक बन जाएगा।

भारतीय स्टेट बैंक

आपको बता दें भारतीय स्टेट बैंक के पांच सहयोग बैंक हैं। स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर और स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद। आपको बता दें कि अरुण जेटली ने आम बजट के दौरान भी इस दिशा की ओर संकेत दिया था। ऐसे में उम्मीद की जा रही है सरकार बैंकों के इस एकीकरण को जल्द मंजूरी दे देगी। आपको बता दें कि एसबीआई के सहयोगी बैंकों और महिला बैंकों के प्रस्ताव को आगे बढ़ाया जा चुका है। बस बैंक ने विलय पर सरकार की मंजूरी मांगी है।

Back to top button