पहले चरण की वोटिंग के बीच लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स में आई इतने अंक की गिरावट

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 91 संसदीय सीटों पर गुरुवार को मतदान जारी है. गुरुवार सुबह मामूली तेजी के साथ खुले देश के प्रमुख शेयर बाजार में कुछ समय बाद ही गिरावट देखने को मिली. कारोबारी सत्र के दौरान करीब 11.50 बजे 30 अंकों वाला सेंसेक्स 61 अंक की गिरावट के साथ 38524.32 के स्तर पर देखा गया. लगभग इसी समय 50 अंकों वाला निफ्टी 16.5 अंक गिरकर 11567.80 के स्तर पर देखा गया. एक समय सेंसेक्स में 20 अंक तक की तेजी दिखाई दी थी, लेकिन यह ज्यादा देर कायम नहीं रही.

बुधवार को 354 अंक गिरा सेंसेक्स

इससे पहले भी बुधवार को सेंसेक्स 353.87 अंक गिरकर 38,585.35 के स्तर पर बंद हुआ था. जानकारों का कहना है कि निवेश्क लोकसभा चुनाव और कंपनियों के तिमाही नतीजे घोषित होने के कारण संभलकर चल रहे हैं. इस बीच, शेयर बाजार के पास मौजूद शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 1,429.92 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) 461.29 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे.

जेट एयरवेज के पायलटों की कानूनी कार्रवाई की धमकी, दिया बस इतने दिन का समय

शुरुआती कारोबार में रुपया 9 पैसे कमजोर

बैंकों एवं आयातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की मांग आने से रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 9 पैसे कमजोर होकर 69.20 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया. मुद्रा डीलरों ने कहा कि विदेशी बाजारों में डॉलर में मजबूती से रुपये पर दबाव रहा. हालांकि, निरंतर विदेशी पूंजी निवेश ने रुपये की गिरावट को थामने का प्रयास किया. बुधवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 19 पैसे मजबूत होकर 69.11 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

Back to top button