अभी-अभी: सेना की वर्दी से भरा बैग मिला, पंजाब में लागू हुआ हाई अलर्ट

पंजाब के पठानकोट में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। दरअसल, यहां एक बैग में सेना की तीन वर्दियां मिली हैं। इसके तुरंत बाद स्वाट कमांडोज और सेना के जवान तलाशी अभियान में जुट गए। बता दें कि पठानकोट में इंडियन एयरफोर्स का बेस स्टेशन भी है। पिछले साल आतंकियों ने यहां हमला बोल दिया था।

ये भी पढ़े:  बड़ी खबर: अमेरिका और उत्तर कोरिया में छिड़ी जंग, भारत भी आ सकता चपेट में…
अभी-अभी: सेना की वर्दी से भरा बैग मिला, पंजाब में लागू हुआ हाई अलर्ट

ये भी पढ़े: अभी-अभी: PM मोदी के स्पेन पहुंचने से पहले खेली गई ये होली

यह बैग ममून आर्मी कैंटोमेंट इलाके में बीती रात मिला। इसमें पांच शर्ट और दो पतलून थे। एक स्थानीय नागरिक ने पुलिस को बैग के बारे में बताया, जिसके बाद पठानकोट शहर और कैंट इलाके में तलाशी अभियान छेड़ दिया गया। एक अधिकारी ने बताया, ‘हमने सेना के अफसरों के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया है। हम किसी संदिग्ध की तलाश में हैं।’

बता दें कि 2015 में भारी हथियारों से लैस सेना की वेशभूषा में तीन आतंकियों ने एक कार हाइजैक करके गुरदासपुर जिले के दीनानगर थाने पर हमला बोल दिया था। उनके हमले में एक एसपी समेत सात लोग मारे गए थे। वहीं, सीमा पर से आए चार आतंकियों ने पठानकोट एयरबेस को पिछले साल 1 और 2 जनवरी की दरमियानी रात निशाना बनाया था। इस हमले में 7 सुरक्षाकर्मियों को अपनी शहादत देनी पड़ी थी।

Back to top button