नहीं रहा दुनिया का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाने वाला पूर्व भारतीय क्रिकेटर, क्रिकेट जगत में शोक की लहर

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर बापू नाडकर्णी का 86 साल की आयु में मुंबई में देहांत हो गया है. वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. उनके नाम एक टेस्ट में लगातार 21 ओवर मेडन फेंकने का कीर्तिमान दर्ज है. उनके देहांत पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर ने भी शोक जताया है.

4 अप्रैल 1933 को जन्में नाडकर्णी ने 1955 में न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल्ली में अपना पहला टेस्ट मुकाबला खेला था. उन्होंने 191 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले जिसमें 500 विकेट लिए और 8880 रन बनाए. उन्होंने भारत के लिए 41 टेस्ट में 1414 रन बनाए और 88 विकेट अपने नाम किए. 43 रन पर 6 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. सचिन ने अपने ट्वीट में लिखा कि, “श्री बापू नाडकर्णी के देहावसान के बारे में सुनकर काफी अफसोस हुआ. मैं टेस्ट में उनके लगातार 21 मेडन ओवर फेंकने के रिकॉर्ड को सुनकर बड़ा हुआ. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं.”

Ind vs Aus: टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, पूरे मैच में छाये रहे KL RAHUL, अब रिषभ की हो सकती है छुट्टी

आपको बता दें कि नाडकर्णी ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में निरंतर 21 ओवर में मेडन फेंके थे. उस पारी में उन्होंने 32 ओवर में महज 5 देकर कुल 27 ओवर मेडन फेंक कर सभी को हैरान कर दिया था. हालांकि, इसके बावजूद उन्हें उस पारी में कोई विकेट नहीं मिला था. 

Back to top button