देहरादून में डुप्लीकेट वोटरों को लेकर हुआ ये ये बड़ा खुलासा, सामने आई ये बड़ी रिपोर्ट..

देहरादून में 30 वर्ष से लेकर 69 वर्ष के आयुवर्ग में मतदाताओं की संख्या कुल जनसंख्या से 96 हजार अधिक है। जिसका सीधा मतलब यह है कि दून में अभी भी डुप्लीकेट मतदाताओं की संख्या काफी अधिक है। इस बात का पता राष्ट्रीय मतदाता दिवस (25 जनवरी) के उपलक्ष्य में आयोजित अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रामजी शरण शर्मा की समीक्षा बैठक में चला। दूसरी तरफ 18 से 29 वर्ष के युवा वोटरों समेत वरिष्ठ नागरिकों के 70 से अधिक के आयु वर्ग में जनसंख्या के मुकाबले 87 हजार से अधिक मतदाता कम हैं।

बैठक में अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा ने कहा कि जिस आयु वर्ग में जितने मतदाता अधिक हैं, उनके नाम हटाए जाने हैं और जिस आयु वर्ग में मतदाताओं की संख्या कम हैं, उनमें छूटे हुए नाम जोड़े जाने हैं। इसके लिए जनपदभर में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने की जरूरत है और शैक्षिक संस्थानों को भी इसका हिस्सा बनाया जाए। अपर जिलाधिकारी ने दिव्यांग वर्ग में भी 45 सौ से अधिक मतदाताओं के नाम छूटने पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि दिव्यांग लोगों की पेंशन के आधार पर सभी को मतदाता सूची में शामिल किया जाए और इससे अलग भी दिव्यांगजनों की पहचान किए जाने की जरूरत है। बैठक में जिला शिक्षाधिकारी (माध्यमिक) वाईएस चौधरी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पीएस रावत, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी आरएस रावत आदि उपस्थित रहे।

वरिष्ठ नेता बंशीधर भगत को सौंपी गई भाजपा की कमान, पढ़े पूरी खबर

दिसंबर में काटे 70 हजार नाम

डुप्लीकेट मतदाताओं की यह स्थिति तब है, जब प्रशासन पिछले साल दिसंबर माह में 70 हजार से अधिक नाम मतदाता सूची से काट चुका था। ऐसे में इस बात की जरूरत महसूस हो रही है कि डुप्लीकेट मतदाताओं के लिए सघन अभियान चलाने की जरूरत है। क्योंकि इससे मतदान का प्रतिशत भी अनावश्यक रूप से गड़बड़ा जाता है। इस वर्ग में अधिक मतदाता

  • आयु वर्ग—-जनसंख्या फीसद—-मतदाता फीसद—-अंतर
  • 30 से 39—–15.05—————-18.62———48158
  • 40 से 49—–11.4——————13.75———31701
  • 50 से 59——8.34——————-9.27———12545
  • 60 से 69——5.63——————-9.94———4182

 इस वर्ग में मतदाताओं की संख्या कम

  • आयु वर्ग—–जनसंख्या फीसद—-मतदाता फीसद—अंतर
  • 18 से 19———3.03—————0.38———35748
  • 20 से 29———15.85————-13.83———27249
  • 70 से 79——– 3.75—————-03————10117
  • 80 व अधिक——2.06————–1.02———–14029

प्रति हजार पुरुषों पर 15 महिला मतदाता कम

यूं तो देहरादून में प्रति हजार पुरुषों पर 902 महिलाएं हैं, जबकि मतदाताओं में यह लिंगानुपात 887 ही है। यानी कि प्रति हजार पुरुष मतदाताओं पर 15 महिला मतदाताओं की कमी है। जिसे बढ़ाने पर बैठक में बल दिया गया। 

4536 दिव्यांग मतदाता सूची से बाहर

देहरादून में 9822 दिव्यांग हैं। इसके बाद भी सिर्फ 5286 दिव्यांगों के नाम ही मतदाता सूची में दर्ज हैं। अपर जिलाधिकारी ने शेष 4536 दिव्यांगों के नाम पर जल्द से जल्द मतदाता सूची में दर्ज कराने के निर्देश जारी किए।

Back to top button