देश में सबसे ज्यादा कोरोना जांच करने वाला यूपी पहला राज्य बना

जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। यूपी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच उत्तर प्रदेश 75 लाख टेस्ट करने वाला पहला राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब टेस्टिंग की संख्या को जल्द ही एक करोड़ तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि राज्य में जिस तेजी से कोरोना नमूनों की जांच की जा रही है, उसके हिसाब से 30 सितम्बर से पहले उत्तर प्रदेश एक करोड़ टेस्ट करने वाला पहला राज्य होगा। अब प्रतिदिन दो लाख टेस्ट करने की तैयारी है। उन्होंने बताया कि कल तक प्रदेश में 73 लाख से अधिक टेस्ट हो चुके थे।
ये भी पढ़े: रघुवंश प्रसाद सिंह और लालू यादव के बीच दिल का रिश्ता था
ये भी पढ़े: IPL : विराट क्यों पिच पर करने लगे डांस
इस दौरान अन्य राज्यों के आंकड़ों में तमिलनाडु में कुल 58 लाख, महाराष्ट्र में 51.6 लाख, बिहार में 47.7 लाख, आन्ध प्रदेश में 45.3 लाख, कर्नाटक में 37 लाख, पश्चिम बंगाल में 24 लाख, तेलंगाना में 21 लाख, उड़ीसा में 24 लाख और दिल्ली में 20 लाख टेस्ट हुए थे।

उन्होंने कहा कि सिर्फ यूपी में सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट किए गए हैं। सबसे अधिक आबादी वाला राज्य होने के बावजूद यहां केस फैटेलिटी रेट (सीएफआर) यानी मामलों में मृत्यु दर लगभग 1.4 प्रतिशत है। वहीं रिकवरी दर 76.40 प्रतिशत है, इसे और बढ़ाने की कोशिश है।
ये भी पढ़े: योगी सरकार ने ‘UPSSF’ का किया गठन, दी ये विशेष पॉवर
ये भी पढ़े: बिजली अभियंताओं की अपील, ‘जल्दबाजी में पारित न करें विधेयक’

उत्तर प्रदेश 75 लाख टेस्ट करने वाला पहला राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि टेस्टिंग की संख्या को 1 करोड़ तक ले जाना है। 30 सितंबर से पहले यूपी 1 करोड़ टेस्ट करने वाला पहला राज्य होगा। अब प्रतिदिन 2 लाख टेस्ट करने की तैयारी है : यूपी अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी pic.twitter.com/34EfLHXYUv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2020

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अब बढ़कर 68 हजार 122 हो गई है। कुल 2 लाख 39 हजार 485 लोग इलाज के बाद घर भेजे जा चुके हैं। बीते 24 घंटे में संक्रमण के 6 हजार 239 नए मामले सामने आए हैं। वहीं अब तक 4 हजार 429 लोगों की संक्रमण के बाद मौत हुई है।
ये भी पढ़े: बड़ी खबर : मानसून सत्र से पहले पांच सांसदों को हुआ कोरोना
ये भी पढ़े: तो टूटेगा बीजेपी-निषाद पार्टी का गठबंधन !
उन्होंने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में कुल सक्रिय मरीजों में से 36,329 लोग होम आइसोलेशन यानि घर पर रहकर इलाज की सुविधा का लाभ ले रहे हैं। लोग निजी अस्पतालों और होटल में एल-1 प्लस की सेमिपेड फैसिलिटी सुविधा का भी लाभ उठा रहे हैं।

प्रदेश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 68,122 है जिनमें से 36,329 लोग होम आइसोलेशन में हैं। अब तक 1,53,543 लोगों ने होम आइसोलेशन का विकल्प लिया है, जिसमें से 1,17,214 का होम आइसोलेशन की अवधि समाप्त हो चुकी है : यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद #COVID19 https://t.co/PjvzIOFotQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2020

वहीं इनके अलावा शेष राज्य सरकार की एल-1, एल-2 व एल-3 की व्यवस्था के तहत सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं। अभी तक कुल 1,53,543 लोग होम आइसोलेशन की सुविधा का लाभ ले चुके हैं, जिनमें से 1,17,214 लोगों के इलाज का समय पूरा होने पर उन्हें डिस्चार्ज घोषित कर दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के बीच पहुंचकर सर्वेश्रण कर रही हैं। अभी तक 1 लाख 1 हजार 868 इलाकों में 3 लाख 46 हजार 317 टीमों ने 2 करोड़ 30 लाख 26 हजार 375 करोड़ घरों का सर्वेक्षण किया है। इसके तहत 11 करोड़ 47 लाख 41 हजार 385 लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई है।
ये भी पढ़े: कंगना विवाद के बीच बोले उद्धव- मेरी खोमोशी को कमजोरी न समझें
ये भी पढ़े: चीनी वैज्ञानिक का दावा इस लैब में बना कोरोना

Back to top button