देश भर में कोरोना का कोहराम, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 49,931 नए केस…

कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 49,931 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमण का आंकड़ा 14 लाख के पार कर गया है। वहीं रविवार को इस महामारी से 708 मरीजों की मौत हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के कुल 14,35,453 मामले हैं। इनमें 4,85,114 एक्टिव केस हैं। साथ ही अभी तक 9,17,568 लोग या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है। इस महामारी से अभी तक 32,771 मरीजों की मौत हो गई है।

महाराष्ट्र में नहीं थम रहा संक्रमण
अकेले महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 9431 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के मामले 3,75,799 तक पहुंच गए। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने कहा कि राज्य में वायरस ने 267 और लोगों की जान ले ली, जिससे राज्य में मृत्यु का आंकड़ा 13,656 तक पहुंच गया।

दिल्ली में काफी हद तक सुधार
अगर दिल्ली की बात करें तो कुछ दिनों से राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी देखने को मिल रही है। रविवार को भी यह सिलसिला जारी रहा। सिर्फ 1075 नए मामले सामने आए। एक बार फिर नए मामलों से ज्यादा संख्या ठीक होने वालों की रही। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 1075 नए मामले सामने आए तो इसी दौरान ठीक होने वालों की संख्या 1807 रही। दिल्ली में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 30 हजार से अधिक हो गई है। इसमें से 1 लाख 41 हजार 875 मरीज ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में रिकवरी रेट 87.95 प्रतिशत है।

Back to top button