देश की इकलौती इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी महिन्द्रा, अब किराए पर देगी कार सुविधा

देश की एकमात्र इलेक्ट्रिकल वाहन बनाने वाली कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा अब लोगों के लिए किराए पर गाड़ी देने की सुविधा कर कर रही है। इसके लिए कंपनी ने किराए पर देने वाली कार कंपनी जूमकार से साझेदारी की है। अभी यह सुविधा केवल मैसूर के लोगों के लिए होगी। अब मैसूर में लोग इलेक्ट्रिक कार को रेंट पर लेकर भी सैर कर पाएंगे। कंपनी जल्द ही यह सुविधा हैदराबाद, दिल्ली और चंडीगढ़ में भी शुरू करेगी।देश की इकलौती इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी महिन्द्रा, अब किराए पर देगी कार सुविधा

महिन्द्रा और जूमकार ने शहर में परिवहन को सुगम बनाने और पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत बंगलूरू स्थित स्टार्टअप कंपनी जूमकार  महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार ई2ओ प्लस की 20 यूनिट किराए पर देगी।

कीमत-

महिंद्रा ई2ओ प्लस की शुरुआती कीमत 5.46 लाख रूपए है, जो 8.46 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है।

ये भी पढ़ें: बिग बॉस 11: सबके सामने ही प्रियांक ने उतार दिए कपड़े, शर्म से पानी-पानी हुए घरवाले

फीचर्स-

कार का टॉप वैरिएंट 41 पीएस की पावर और 91 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। कार एक बार चार्ज होकर 140 किमी तक का सफर तय कर सकती है। इसकी टॉप स्पीड 85 Kmphकी है। कार को शून्य से 60 Kmph की स्पीड पकडऩे में 9.5 सेकंड का समय लगता है।

Back to top button