दिल्ली से अमृतसर और चंडीगढ़ का सड़क मार्ग से सफर हो जाएगा महंगा…

दिल्ली से अमृतसर और चंडीगढ़ का सड़क मार्ग से सफर महंगा हो जाएगा। इस हाईवे पर पड़ने वाले तीन टोल प्लाजा पर 1 सितंबर से टोल टैक्स बढ़ जाएगा। इस कारण छोटे और बड़े दोनों वाहनों के मंथली पास के रेट भी बढ़ा दिए हैं। अब कार पर पांच और बड़े कामर्शियल वाहनों पर 15 रुपये ज्यादा देना होगा। इसके साथ ही हरियाणा के दो और पंजाब के एक टोल पर मंथली पास में भी बढ़ोतरी की गई है।

हरियाणा के दो और पंजाब के एक टोल प्‍लाजा पर मंथली पास में भी बढ़ोतरी

गौरतलब है कि इन टोल प्‍लाजा से रोजाना लगभग 52 हजार वाहनों की आवाजाही होती है। ये टोल प्‍लाजा करनाल के घरौंडा, अंबाला में घग्गर नदी पर और लाडोवाल (लुधियाना) में है। इन तीनों 2024 टोल टैक्स वसूला जाएगा। टैक्स में इजाफा एनएचएआइ और सोमा कंपनी के बीच पूर्व में हुए करार के तहत हुआ है। दिल्ली से चंडीगढ़ आने जाने वाले को सिर्फ करनाल में ही टोल देना पड़ेगा।

कार पर पांच और बड़े कामर्शियल वाहनों पर 15 रुपये ज्यादा देना होगा

पानीपत से जालंधर तक करीब 291 किलोमीटर लंबे हाईवे को सिक्स लेन करने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी और सोमा कंपनी के बीच मई 2008 में अनुबंध हुआ था। इसके टेंडर सन 2009 में हुए थे। 2011 में काम पूरा होना था, लेकिन जमीन अधिग्रहण और हरियाणा-पंजाब में खनन पर रोक के कारण इसमें देरी होती रही। हर साल एग्रीमेंट के अनुसार टोल बढ़ा दिया जाता है।

टोल के नए रेट

घरौंडा (करनाल) टोल

कार, जीप, वैन : एक तरफ 125, आना-जाना 185, मंथली पास 3700 रुपये।

एलसीवी : एक तरफ  215, आना-जाना 325, मंथली पास 6475 रुपये।

ट्रक/बस : एक तरफ 430, आना-जाना 645, मंथली पास 12945 रुपये।

एमएवी : एक तरफ 695, आना-जाना 1040, मंथली पास 20805 रुपये।

अंबाला (घग्गर पुल) टोल   

कार, जीप, वैन :  एक तरफ 75, आना-जाना 110, मंथली पास 2220 रुपये।

एलसीवी : एक तरफ 130 आना-जाना 195, मंथली पास 3885 रुपये।

ट्रक/बस : एक तरफ 260, आना-जाना 390, मंथली पास 7770 रुपये।

एमएवी :  एक तरफ 415, आना-जाना 625, मंथली पास 12485 रुपये।

लुधियाना टोल   

कार, जीप, वैन : एक तरफ 130, आना-जाना 195, मंथली पास 3870 रुपये।

एलसीवी : एक तरफ  225, आना-जाना 340, मंथली पास 6775 रुपये।

ट्रक/बस : एक तरफ  450, आना-जाना 675, मंथली पास 13545 रुपये।

एमएवी : एक तरफ 725, आना-जाना 1090, मंथली पास 21770 रुपये।

पहले ये था रेट

घरौंडा (करनाल) टोल

कार, जीप, वैन : एक तरफ  120, आना-जाना 175, मंथली पास 3545 रुपये

एलसीवी : एक तरफ 205, आना-जाना 310, मंथली पास 6205

ट्रक/बस : एक तरफ 415, आना-जाना 620, मंथली पास 12415 रुपये

एमएवी : एक तरफ 665, आना-जाना 1000, मंथली पास 19950 रुपये

अंबाला (घग्गर पुल) टोल   

कार, जीप, वैन : एक तरफ  70, आना-जाना 105, मंथली पास 2130 रुपये।

एलसीवी : एक तरफ 125 आना-जाना 185, मंथली पास 3725 रुपये।

ट्रक/बस : एक तरफ 250, आना-जाना 370, मंथली पास 7450 रुपये।

एमएवी : एक तरफ 400, आना-जाना 600, मंथली पास 11970 रुपये।

लुधियाना टोल   

– कार, जीप, वैन : एक तरफ 125, आना-जाना 185, मंथली पास 3710 रुपये।

– एलसीवी : एक तरफ 215, आना-जाना 325, मंथली पास 6495 रुपये।

– ट्रक/बस : एक तरफ 435, आना-जाा 650, मंथली पास 12990 रुपये।

– एमएवी : एक तरफ 695, आना-जाा 1045, मंथली पास 20875 रुपये।

Back to top button