दिल्ली: संदिग्ध हालात में नवविवाहिता की मौत, फंदे से लटकी मिली

मृतका की शिनाख्त 29 साल की रविका के रूप में हुई है। ससुराल वालों ने खुदकुशी करने की बात कही हैं, वहीं मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है।

प्रेम नगर में शनिवार सुबह एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। महिला अपने ससुराल में फंदे से लटकी हुई मिली है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करने के बाद महिला के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसडीएम के मृतका के परिवार वालों से बयान दर्ज करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। मृतका की शिनाख्त 29 साल की रविका के रूप में हुई है।

ससुराल वालों ने खुदकुशी करने की बात कही हैं, वहीं मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। रविका अपने पति मोहित और ससुराल वालों के साथ बी ब्लॉक कटारिया रोड, प्रेम नगर में रहती थी। त्रिपाठी एन्कलेव की रहने वाली रविका की मां सरस्वती देवी ने बताया कि एक साल पहले उन्होंने अपनी बेटी की शादी प्रेम नगर निवासी मोहित से की थी। उनका आरोप है कि शादी के दो माह बाद से ही पति रविका को के साथ मारपीट करने लगा था जिसकी वजह से वह अपने मायके आ गई थी। उसके बाद पति माफी मांगकर रविका को अपने साथ ले गया था, लेकिन बाद में फिर मारपीट शुरू कर दी।

उनलोगों ने मोहित व उनके परिवार वालों को समझाने की कोशिश की थी। इसके बावजूद रविका के साथ मारपीट जारी रही। रविका कुछ दिन पहले ही ससुराल गई थी। परिवार वालों का आरोप है कि रविका के ससुराल वालों ने उसकी मौत की सूचना नहीं दी। शनिवार सुबह उसके बेटे का दोस्त रविका के ससुराल के पास से गुजर रहा था। भीड़ देखकर उसने लोगों से पूछताछ की। उसके बाद पता चला कि रविका की मौत हो गई है। परिवार वाले मौके पर पहुंचे तो रविका अपने कमरे में फंदे से लटकी हुई मिली।

Back to top button