दिल्‍ली जीत की ‘हैट्रिक’ लगाकर बना नंबर-1, पंजाब को हार से हुआ तगड़ा नुकसान

आईपीएल 2025 में शनिवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को उनके घर चेपॉक स्‍टेडियम में 25 रन से मात दी। इस जीत के साथ दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम प्‍वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची। यह दिल्‍ली की लगातार तीसरी जीत रही।

दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 183/6 का स्‍कोर बनाया। जवाब में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की टीम 20 ओवर में 158/5 का स्‍कोर बना सकी। इसी के साथ दिल्‍ली ने जीत की हैट्रिक लगाकर शीर्ष स्‍थान हासिल किया।

पंजाब को तगड़ा नुकसान
फिर दिन का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्‍स और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच मुल्‍लांपुर में खेला गया। राजस्‍थान रॉयल्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 205 रन बनाए। जवाब में पंजाब किंग्‍स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन बना सकी।

पंजाब किंग्‍स को इस शिकस्‍त का तगड़ा नुकसान हुआ और वो शीर्ष स्‍थान से फिसलकर चौथे पायदान पर पहुंच गई है। वैसे, राजस्‍थान रॉयल्‍स की चार मैचों में यह दूसरी जीत रही और वो प्‍वाइंट्स टेबल में सातवें स्‍थान पर पहुंच गई है। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स 9वें स्‍थान पर पहुंच गई है।

आज का मैच
आईपीएल 2025 में रविवार को 19वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस की टीम 3 मैचों में दो जीत के साथ प्‍वाइंट्स टेबल में तीसरे स्‍थान पर काबिज है। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम धमाकेदार शुरूआत के बाद बुरी तरह लड़खड़ाई और चार मैचों में एक जीत के साथ आखिरी स्‍थान पर है।
एसआरएच को प्‍वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति सुधारने के लिए बेहतर नेट रन रेट के साथ जीत की पटरी पर लौटना होगा। वहीं, गुजरात टाइटंस की कोशिश एसआरएच को कड़वी हार देकर शीर्ष स्‍थान पर पहुंचने की रहेगी।

Back to top button