अभी-अभी: बड़े हादसे में दहल गई मुंबई, बिछ गईं चारों तरफ लाशें

अभी-अभी: बड़े हादसे में दहल गई मुंबई, बिछ गईं चारों तरफ लाशें… देश में हादसों का दौर जारी है। रोज कहीं ना कहीं से बड़े हादसे की खबर आ रही है।

अभी-अभी: बड़े हादसे में दहल गई मुंबई, बिछ गईं चारों तरफ लाशें

सावधान: अगर आपके पास हैं दो बैंक अकांउट हैं तो इस तरह से हो जायेंगे सारे पैसे गायब…

ताजा खबर मुंबई से आ रही है। मुंबई के महाराष्ट्रनगर में एक मकान गिर गया है। मकान गिरने से मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई है। चार मंजिला ये मकान शहर के पॉश इलाके में मौजूद है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त मकान में 10-15 लोग मौजूद थे। 

अभी-अभी: बड़े हादसे में दहल गई मुंबई, बिछ गईं चारों तरफ लाशें

अभी-अभी: पाकिस्तान ने छोड़ी दिल्ली उड़ाने वाली परमाणु मिसाइल, मचा हड़कंप

मकान गिरने की सूचना मिलते ही मौके पर NDRF और पुलिस की टीमें पहुंच गई हैं। कहा जा रहा है कि मकान अवैध निर्माण से बना हुआ था।इससे पहले भी ठाणे जिले के भिवंडी शहर में रविवार को एक पुराने दो मंजिला मकान के गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई थी। यह दुर्घटना सुबह 8.30 बजे तब हुई, जब उत्तर मुंबई में करीब 35 किलोमीटर दूर स्थित इस शहर के गैबीनगर इलाके में एक जीर्ण-शीर्ण इमारत गिर गई। इमारत में 10 परिवार रहते थे। यह इलाका पॉवरलूम के लिए मशहूर है। स्थानीय लोगों ने संवाददाताओं से कहा कि नगर निगम ने पहले ही इस मकान को रहने के लिए खतरनाक घोषित कर दिया था, लेकिन परिवार रह रहे थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button