..तो इस वजह से शहीद पिंटू के परिजनों से नेता प्रशांत किशोर ने मांगी माफी

पटना। जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों से हुए मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए बिहार के लाल पिंटू कुमार सिंह का पार्थिव शरीर जब पटना एयरपोर्ट पहुंचा तो वहां सरकार की तरफ से कोई नेता या मंत्री उपस्थित नहीं था। सभी रविवार को पटना के गांधी मैदान में हो रही संकल्प रैली में व्यस्त थे। रैली में व्यस्त नेताओं को शहीद का कोई ख्याल नहीं रहा।..तो इस वजह से शहीद पिंटू के परिजनों से नेता प्रशांत किशोर ने मांगी माफी

इसके बाद रविवार की शाम को जनता दल यूनाइटेड, जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर शहीद के परिजनों से माफी मांगी और अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ‘इस दुख की घड़ी में हमें आपके साथ होना चाहिए था। हमारी ओर से भूल हुई है, मैं उन सभी लोगों की ओर से आपसे माफी मांगता हूं।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए बिहार के सपूत पिंटू कुमार सिंह का पार्थिव शरीर रविवार की सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर पटना पहुंचा। लेकिन इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर सत्ताधारी दल का कोई भी चेहरा शहीद के शव को फूल चढ़ाने नहीं पहुंचा था।

पटना एयरपोर्ट पर शहीद के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के लिए न तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और न ही उनकी कैबिनेट के कोई सहयोगी मौजूद थे। शहीद पिंटू सिंह को एसएसपी गरिमा मलिक सहित सीआरपीएफ के अन्य बड़े अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी, जिसके बाद उनका पार्थिव शरीर हेलिकॉप्टर से उनके पैतृक गांव बेगूसराय के लिए भेजा गया।

रविवार को ही बेगूसराय जिले स्थित उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई। उनकी चार वर्षीय बेटी पीहू ने अपने पिता की चिता को मुखाग्नि दी, जिसको देखकर वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें छलछला उठीं।

Back to top button