वीडियो वायरल के बाद BSF जवान पर अधिकारी बना रहे दबाव, पत्नि ने कहा- पति को कुछ हुआ तो सरकार जिम्मेदार

नई दिल्ली। सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवान तेज बहादुर को अमानक स्तर का भोजन परोसे जाने को लेकर वीडियो वायरल करने के बाद हेडक्वार्टर पोस्टिंग का सामना करना पड़ा। मगर अब इस मामले में उस पर आधिकारिक स्तर पर दबाव बनाया जा रहा है। उसे दबाव में लाने का प्रयास किया जा रहा है कि वह सोशल मीडिया में पोस्ट किए गए और वायरल हुए वीडियो को वापस ले ले। दरअसल उसकी पत्नी से उसने चर्चा की और इस बात का खुलासा किया कि उस पर दबाव बनाया जा रहा है।तेज बहादुर

मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ इस मामले में जांच की बात कर रही है। साथ ही तेजबहादुर पर अपनी शिकायत वापस लेने का आरोप लगाया गया इस मामले में उसकी पत्नि ने जानकारी मिलने के बाद कहा है कि यदि उसके पति को कुछ भी हुआ तो जिम्मदार अधिकारी होगे और सरकार भी जवाबदार होगी।

हालांकि इस मामले मेें सीमा सुरक्षा बल की ओर से कुछ भी नहीं कहा गया है तो दूसरीओर जवान तेजबहादुर को हेडक्वार्टर भेजकर प्लंबर का कार्य दिया गया है। गौरतलब है कि इस सिपाही ने बताया था कि किस तरह से सीमा पर राशन बेचा जा रहा है और जवानों को जली रोटियां और पतली दाल परोसी जा रही है।

Back to top button