क्या आप जानते है सालाना कितनी सैलरी लेते है मुकेश अंबानी

देश के सबसे अमीर व्यक्ति और रिलाइंस इंडस्ट्रीज के चेयरमेन और एमडी मुकेश अंबानी ने अपनी वार्षिक आय 15 करोड़ बरकरार रखी है इसके साथ ही दुसरे बोर्ड डायरेक्टर की तरह कम्पनी के स्टॉक का हिस्सा भी लेने से मना कर दिया है.

क्या आप जानते है सालाना कितनी सैलरी लेते है मुकेश अंबानी

अब लड़किया हॉस्टल में कर रही है ऐसे-ऐसे काम, जरुर देखे ये विडियो

मुकेश अंबानी ने पिछले 9 सालों से 15 करोड़ वेतन, लाभ, भत्तों और कमीशन को मिलाकर साला लगभग 24 करोड़ रुपये ही लेते आए हैं.

रिलाइंस ने अपनी सालाना रिपोर्ट में कहा था कि अध्यक्ष और प्रंबध निदेशक का मुआवजा 38.75 करोड़ की जगह 15 करोड़ रुपये तय किया गया है जो प्रबंधकीय मुआवजे के स्तर मे सुधार के लिए व्यक्तिगत उदारहण को दर्शाता है. अंबानी ने 2009 में सीईओ की उचित सैलरी तय करने की मीटिंग के दौरान अपनी सैलरी 15 करोड़ तय की थी.

अंबानी के चचेरे भाई निखिल और मेसवानी का पैकेज 16.58 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. हालांकि पिछले साल यह 14.42 और 14.41 करोड़ रुपये का था. 2014-15 में उन्हें 12.03 करोड़ रुपये पैकेज के रुप मिलते थे. साथ ही उनके रिलाइंस के कार्यकारी निदेशक पीएम एस प्रसाद का वेतन 7.23 से बढ़कर 7.87 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज की गैर-कार्यकारी निदेशक नीता अंबानी को निदेशक होने के कारण 4 लाख रुपए और 1.2 करोड़ रूपए का कमीशन मिलता है जहां पिछले साल उन्हें 6 लाख रुपए के साथ 1.20 करोड़ का कमीशन मिलता था.

Back to top button