जब अकेले में मिलने आई फेसबुक फ्रेंड, निकली पत्नी बस फिर तो फिर पति ने वही…

महिला थाने में आए दिन कई तरह के विवाद सामने आ रहे हैं, जिसमें पुलिस को खासा माथापच्ची करनी पड़ रही है। मामूली झगड़े में ही पति-पत्नी आपस में उलझ रहे। नौबत यहां तक आ रही कि पत्नियां मोबाइल फोन की जासूसी कर सीधे तलाक मांग रही हैं।

जब अकेले में मिलने आई फेसबुक फ्रेंड, निकली पत्नी बस फिर तो फिर पति ने वही...

 

फोन की जासूसी के बाद थाने से घर पहुंची

तेलीबांधा इलाके से एक विवाहिता ने पहली शिकायत में ही पति को गिरफ्तार कर जेल भेजने दबाव बनाया। शिकायत में पति के दूसरे से फोन में व्यस्त होने की बात कही। विवाहिता ने कहा, वह दूसरे के नाम से फेसबुक आईडी बनाकर बात कर रही थी तो पति ने उसे घर आने ऑफर कर दिया। पतासाजी करने पर सब कुछ झूठ कह दिया। पीड़िता की इस शिकायत पर पुलिस ने समझाइश दी। पति के मान जाने की स्थिति में दोबारा साथ रहने कहा।

यह भी पढ़ें: लखनऊ गैंगरेप में हुई हैवानियत की सारी हदे पार, तस्वीरें देख खौल उठेगा आपका खून!

आपसी विवाद के मसले पर काउंलिसिंग के जरिए पुलिस ने प्रकरणों का निपटारा किया है। जब काउंसिलिंग में समझाइश मिली तो दंपती फिर से एक साथ रहने का राजी हो गए। पिछले एक साल में रिकॉर्ड 163 मामले ऐसे पहुंचे हैं, जिन्हें काउंसिलिंग के जरिए सुलझाया गया।

महिला थाने का लेखा-जोखा

– 2015 में कुल 1422 शिकायतें पहुंची। 824 प्रकरणों में काउंसिलिंग करके सुलह कराया।

– 2016 में कुल 1829 शिकायतें आईं, जिसमें से 1070 मामलों में पति पत्नी को साथ रहने राजी किया।

– 2017 में छह महीने के अंदर 339 शिकायतें दर्ज हुई। इनमें 163 प्रकरणों में दंपत्ति को समझाइश देने पर साथ रहने फैसला हुआ।

Back to top button