गिरावट के बाद संभला शेयर बाजार, 130 अंक चढ़कर हुआ बंद

मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ है। सुबह के सत्र में गिरावट के साथ खुला प्रमुख सूचकांक दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंत में 130 अंकों की बढ़त के साथ 35980 के स्तर पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 30 अंक चढ़कर 10802 के स्तर पर बंद हुआ है।

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल

अगर सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो दिन के 9 बजकर 47 मिनट पर निफ्टी ऑटो 0.20 फीसद की गिरावट, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.41 फीसद की गिरावट, निफ्टी एफएमसीजी 0.02 फीसद की गिरावट, निफ्टी आईटी 0.36 फीसद की गिरावट, निफ्टी मेटल 0.43 फीसद की तेजी, निफ्टी फार्मा 0.79 फीसद की तेजी और निफ्टी रियालिटी 0.50 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

भारत में खुलेगा ईरान का पहला बैंक, देश को होगा यह फायदा..

वैश्विक बाजारों का हाल

अगर वैश्विक बाजार की बात करें तो दिन के 9 बजकर 50 मिनट पर जापान का निक्केई 1 फीसद की तेजी के साथ 20240 पर, चीन का शांघाई 0.20 फीसद की गिरावट के साथ 2527 पर, हैंगसेंग 0.27 फीसद की तेजी के साथ 25905 पर और ताइवान का कॉस्पी 0.18 फीसद की गिरावट के साथ 2033 पर कारोबार कर रहा है। वहीं अगर अमेरिका के बाजार की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 0.42 फीसद की तेजी के साथ 23531 पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 0.70 फीसद की तेजी के साथ 2549 पर और नैस्डैक 1.26 फी

Back to top button