क्या एमएस धोनी ने खेल लिया अपना आखिरी मैच? चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच ने बता दी पूरी सच्चाई

चेन्नई सुपरकिंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में अब भी मजबूती से खेल रहे हैं। उन्हें इस पूर्व कप्तान का सफर खत्म करने की भूमिका नहीं दी गई है।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स के मैच के दौरान शनिवार को चेपॉक स्टेडियम में धोनी के माता-पिता (पान सिंह और देवकी देवी) की मौजूदगी ने उनके संन्यास लेने की अटकलों को फिर से हवा दी थी।
फ्लेमिंग ने क्या कहा
फ्लेमिंग ने दिल्ली के खिलाफ 25 रन से मैच गंवाने के बाद कहा कि उनके (एमएस धोनी) सफर को खत्म करना मेरा काम नहीं है। मुझे कुछ पता नहीं है। मैं बस उनके साथ काम करने का लुत्फ उठा रहा हूं। वह अभी भी मजबूती से आगे बढ़ रहा है। मैं इन दिनों पूछता भी नहीं। आप लोग ही इस बारे में पूछते हैं।
धोनी को इससे पहले नौवें नंबर पर भेजने के फैसले की कड़ी आलोचना हुई, लेकिन शनिवार को यह दिग्गज क्रिकेटर सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरा। हालांकि, वह 26 गेंदों पर 30 रन की नाबाद पारी के दौरान वह लय हासिल करने में विफल रहे और टीम को लगातार तीसरी हार से बचाने में नाकाम रहे।
सोशल मीडिया पर बनी हवा
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान कैमरा में जैसे ही धोनी के माता-पिता को दिखाया गया तो सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मानना शुरू कर दिया कि सीएसके के पोस्टर ब्वॉय संन्यास ले रहे हैं। इस दौरान साक्षी का एक क्लिप वायरल हुआ, जिसमें वो बेटी को कहते हुए दिख रही हैं कि ‘लास्ट मैच’। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका कि साक्षी ने किस संबंध में ऐसी बात कही।
सीएसके की लगातार तीसरी हार
चेन्नई सुपरकिंग्स के घर में दिल्ली कैपिटल्स ने 15 साल बाद जीत दर्ज की। चेपॉक स्टेडियम में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 183/6 का स्कोर बनाया। जवाब में सीएसके की टीम 158/5 का स्कोर बना सकी।
दिल्ली कैपिटल्स ने सीएसके को मात देकर आईपीएल 2025 में जीत की हैट्रिक लगाई और प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर पहुंची। वहीं, सीएसके की यह चार मैचों में तीसरी हार रही और वो 9वें स्थान पर खिसक गई है।