कोरोना सस्पेक्ट की जानकारी दीजिये और अवार्ड पाइए

लखनऊ : अगर आप कोरोना के खिलाफ जंग लड़ना चाहते हैं तो यह काम आप अपने आसपास नज़र रखकर भी कर सकते हैं। अगर आपके आसपास कोई कोरोना सस्पेक्ट है तो उसकी जानकारी प्रशासन को दीजिये।
संयुक्‍त पुलिस आयुक्‍त कानून व्‍यवस्‍था नवीन अरोड़ा ने लोगों से कोरोना के प्रति जागरूक रहने की अपील की है। उन्‍होंने जनता से कोरोना से संक्रमित लोगों के बारे में सूचना देने को कहा है और ऐसे लोगों को अलर्ट‍ सिटीजन अवार्ड देने की घोषणा की है।
संयुक्‍त पुलिस आयुक्‍त ने लोगों से घरों में रहने, मास्‍क और ग्‍लब्‍स का इस्‍तेमाल करने, कोरोना से संबंधित समस्‍या के समाधान के लिए 0522-2780880, 8005192677, 9415795809 पर कॉल करने , मेडिकल इमरजेंसी एवं सामान्य स्वास्‍थ्‍य संबंधी समस्याओं के लिए फोन नंबर 0522-2780880, 9415795809 पर फोन करनेेकी अपील की है। यही नहीं 112 नंबर पर फोन कर पु‍लिस से से मदद मांगने और बुजुर्गों को इमरजेंसी होने पर कंट्रोल रूम के 0522-2780880 नंबर पर संपर्क करने को कहा है। उन्‍होंने शारीरिक दूरी बनाकर खरीदारी करने और भीड़ में न जाने की अपील भी की है।

Back to top button