केजीएमयू के कोरोना ‘योद्धाओं’ के क्‍वारेंटाइन के लिए तीन होटलों में व्‍यवस्‍था

-जिला‍धिकारी ने दिये जेमिनी होटल, सिलवेट होटल और आरिफ कैसल होटल को अभिहित करने के आदेश

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो
लखनऊ। कोरोना वायरस से फैली बीमारी को महामारी घोषित किये जाने के बाद से इस पर नियंत्रण करने के लिए किए जा रहे हैं प्रयासों और संक्रमित व्यक्ति के उपचार के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं क्योंकि यह एक संक्रामक बीमारी है, इसलिए इसमें सैनिटाइजेशन का बहुत महत्व है।
इसी क्रम में आज केजीएमयू में बने कोरोना वार्ड में ड्यूटी करने वाले चिकित्सकों एवं अन्य चिकित्सा कर्मियों के लिए तीन होटलों को अभिहित करने के आदेश लखनऊ के जिलाधिकारी ने दिये हैं। जिलाधिकारी कार्यालय से जारी आदेशों में कहा गया है कि जेमिनी होटल, सिलवेट होटल और आरिफ कैसल होटल को केजीएमयू के चिकित्सकों व चिकित्सा कर्मियों के लिए अभिहित किया जाए।
ज्ञात हो 30 मार्च को संजय गांधी पीजीआई और डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में बने कोरोना वार्ड में काम करने वाले चिकित्सकों एवं अन्य चिकित्सा कर्मियों को क्वॉरेंटाइन करने के लिए गोमती नगर में होटलों को अभिहित करने के आदेश दिये गये थे।

Back to top button