काम्प्लैक्स के बेसमेंट में घुसा पैंथर, लाेगों ने ऐसे किया बंद

जयपुर / सीकर।सीकर के राधाकिशनपुरा में एक निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स में मंगलवार को एक बड़ा पैंथर घुस आने से हड़कंप मच गया। पैंथर अभी कॉम्पलेक्स की बैक साइड की पार्किंग में बैठा है। प्रशासन न जयपुर से वन विभाग की टीम को बुलाया है।
काम्प्लैक्स के बेसमेंट में घुसा पैंथर, लाेगों ने ऐसे किया बंद
जानिए और इस बारे में …..

ये भी पढ़े: 10 साल, 70 मौतें, आंदोलन से सिर्फ नेता निकले, गुर्जर अब भी खाली हाथ

– पैंथर अभी कॉम्पलैक्स के बेसमेंट में ही बैठा है। बेसमेंट को लोगों ने बंद कर दिया है। पैंथर के कारण वहां लोग सांसत में हैं। वहां बड़ी संख्या में लोग, पुलिस व प्रशासन के लोग मौजूद हैं।

– अब जयपुर से वनविभाग की टीम को बुलाया गया है जो पैंथर को ट्रेक्यूलाइज करेगी।

ये भी पढ़े: प्लास्टिक की दुकान में भीषण आग लगने से आस-पास की दुकानों में फैली, ढाई घंटे तक चला आग का तांडव

– उल्लेखनीय है कि राजस्थान में पिछले कुछ सालों में पैंथर के रिहायशी इलाकों में आने के मामले बढ़ रहे हैं। पैंथर रिहायशी इलाकों में आकर लोगों पर हमला कर देते हैं। ऐसे कई मामलों में लोगों की जान भी गई है।

Back to top button