कस्तूरबा आवासीय स्कूल छात्राओं की पिटाई मामले में 12 के खिलाफ FIR दर्ज, दो गिरफ्तार

सुपौल के त्रिवेणीगंज में डपरखा कस्तूरबा आवासीय स्कूल में हमला करने वाले दो मुख्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में 12 लोगों के खिलाफ स्कूल वार्डन ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। दरभंगा क्षेत्र के इंस्पेक्टर जनरल पंकज दराद ने कहा है कि जल्द सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। वहीं घायल 55 लड़कियों में से 12 की हालत नाजुक है, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। 

पंकज दराद ने बताया कि स्कूल कैंपस और अस्पताल में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। सुपौल के एसपी मृत्युंजय चौधरी ने बताया कि पुलिसकर्मियों के साथ एक मजिस्ट्रेट भी अगले आदेश तक स्कूल कैंपस में तैनात रहेंगे। विद्यालय में 100 लड़कियां पढ़ती हैं। स्कूल के एक स्टाफ ने बताया कि मनचले स्कूल की दीवार पर अपशब्द लिखने के अलावा छेड़छाड़ करते थे। 

इससे छात्राएं परेशान थीं। जब छात्राओं ने इसका विरोध किया तो मनचलों के अभिभावक स्कूल में घुस आए और छात्राओं की पिटाई की। हमले में 55 बच्चियां घायल हो गईं जिनमें से 34 का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल, त्रिवेणीगंज में चल रहा है।

Back to top button