कम बजट में कर सकते है विदेश यात्रा की चाहत को पूरा, घूमने के लिए चुने ये जगहें

हर किसी का एक सपना होता है कि वह अपनी जिंदगी में एक बार विदेश यात्रा जरूर करें।पर जब विदेश यात्रा जाने के लिए बजट बनाया जाता है और खर्च ज्यादा होता दिखाई दें तो हम जाने का सपना छोड़ देते है। दुनिया भर में ऐसी कई जगहें हैं, जहां आप कम बजट में विदेश यात्रा का अपना शौक पूरा सकते हैं। यूरोप, अमेरिका जैसी जगहों पर यहां से जितना पैसा लेकर जाओ सब वहां जाकर कम ही पड़ जाता है। अब इंसान खुल कर खर्च भी नहीं कर पाता है। ऐसे में मज़ा तब आए अगर विदेश जाते ही हमारा रूपया कम होने के बजाए बढ़ जाए। आज हम आपको सबसे सस्ते इंटरनेशनल टूर के बारे में बता रहे हैं, जो आपके बजट में होगा…

places to visit in low budget,bhutan,china,vietnam,belarus,cheapest international places,cheap countries in the world,cheapest foreign destination in the world ,कम बजट में विदेश घुमने के लिए यहाँ जाये

* भूटान :

अगर आप शांत और हरियाली भरी जगह पर जाना चाहते हैं तो भूटान सबसे सही जगह है। यहां की हवाओं में आपको बुद्ध के विचार महसूस होंगे। यहाँ बस का किराया 1900 रुपए है। और 5 घंटे में आप भारत से भूटान पहुंच जाएंगे। आपको यहां पर 500 रुपए में अच्छे होटल मिल जाएंगे। 480 रुपए में यहां पर दो लोग आराम से खा सकते हैं।

places to visit in low budget,bhutan,china,vietnam,belarus,cheapest international places,cheap countries in the world,cheapest foreign destination in the world ,कम बजट में विदेश घुमने के लिए यहाँ जाये

* बेलारूस :

रूबल यहां की करेंसी है जिसकी कीमत 0.03285 भारतीय रुपए के बराबर है। सुनते ही कैसे अपने आप को बेहद अमीर महसूस करने लगे है न? यहां के म्यूजियम और कैफ़े में बैठकर आपको ऐसा लगेगा जैसे आप अभी भी सोवियत एरा में समय गुज़ार रहे हैं। इसके अलावा यहां की प्राकृतिक सुंदरता भी आपको मोह लेगी। यहां की झीलें और जंगल सैलानियों को हमेशा से आकर्षित करती रही हैं।

places to visit in low budget,bhutan,china,vietnam,belarus,cheapest international places,cheap countries in the world,cheapest foreign destination in the world ,कम बजट में विदेश घुमने के लिए यहाँ जाये

* चीन :

यदि आप तेजी से बसे हुए शहरों को देखना चाहते हैं तो चीन से बेहतर कोई जगह नहीं है। यहाँ आप 17,000 रुपए में पहुँच सकते हैं। एक रात के लिए 500 रुपए में आपके होटल का इन्तेजाम हो सकता हैं। घुमने के लिए चीन की दीवार, शंघाई बंड्स, फोरबिडन सिटी, टेराकोटा आर्मी, वेस्ट लेक आदि स्थान हैं।

places to visit in low budget,bhutan,china,vietnam,belarus,cheapest international places,cheap countries in the world,cheapest foreign destination in the world ,कम बजट में विदेश घुमने के लिए यहाँ जाये

* वियतनाम :

1 रूपए = 345.35 डाँग, डॉग यहाँ कि करेंसी हैं। यहां तो ऐसे पैसे खर्च किए जा सकते हैं जैसे बारात में नाचते समय उड़ाए जाते हैं। यहां रहना-खाना-पीना सब बेहद सस्ता है। वांग यांग की नदी में टायर पर बैठकर सैर करना एक अलग अनुभव के होने जैसा है। यहां पर 700 रूपए में आराम से साईट सीइंग कर सकते हैं। इससे ज्यादा रुपिया तो अपने नैनीताल वाले मांग लेते हैं 7 ताल घुमाने के।

Back to top button