एक ही पटरी पर आ गईं गंगा-गोमती व त्रिवेणी एक्सप्रेस, घबराकर ट्रेन से कूदे यात्री, मचा हड़कंप

चारबाग रेलवे स्टेशन पर गंगा-गोमती एक्सप्रेस व त्रिवेणी एक्सप्रेस के आमने-सामने आने से हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में ट्रेन को रोका गया, जिससे हादसा टल गया। वहीं, एक ही लाइन पर ट्रेन आते देखकर कुछ यात्री ट्रेन के कूद गए।

एक ही पटरी पर आ गईं गंगा-गोमती व त्रिवेणी एक्सप्रेस, घबराकर ट्रेन से कूदे यात्री, मचा हड़कंप

शंटिंग के दौरान प्वॉइंट तोड़कर गंगा गोमती एक्सप्रेस को ले जाने वाले शंटर को निलम्बित कर दिया गया है। मामला गत शुक्रवार शाम का है। ट्रेन संख्या गंगा गोमती एक्सप्रेस इलाहाबाद से चलकर चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचती है।

शुक्रवार शाम गंगा गोमती एक्सप्रेस की बोगियों को शंटर एसके राय इंजन संख्या 11147 से लेकर जा रहे थे। शाम 5.20 बजे वह बोगियों को लेकर लाइन पर प्लेस करने के लिए जा रहे थे। लेकिन दूसरी ओर प्लेटफॉर्म नम्बर एक से त्रिवेणी एक्सप्रेस की हरी झण्डी दिखा दी गई और ट्रेन ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें:  गर्मी सीजन में भारतीय रेलवे का एक्शन प्लान, साढ़े सात हजार फेरे लगाएंगी स्पेशल ट्रेनें…

जबकि गंगा गोमती एक्सप्रेस की बोगियों को लाने वाले शंटर को रुकने केनिर्देश दिए गए। पर, वह प्वॉइंट तोड़कर ट्रेन को आगे बढ़ाता रहा।
Back to top button