इस आलीशान सवारी को है ग्राहक की दरकार

vijay-mallya_56d3f1b9e5440मुम्बई: बुरे वक्त से गुजर रहे उद्योगपति विजय माल्या की संपत्तियों पर भी जैसे ग्रहण लग गया है.उनके सर्व सुविधायुक्त जेट एयर बस का कोई खरीदार नहींमिल रहा है.9 हजार करोड़ से ज्यादा की वसूली के लिए सेवा कर विभाग इसकी नीलामी करने वाला है.

गौरतलब है कि माल्या के इस जेट में एशो आराम की हर चीज मौजूद है.जेट में सोफा,बिस्तर, बार,शावर और बाथराब भी है.सेवा कर विभाग इस जेट को बेचकर 500 करोड़ की वसूली करने की कोशिश कर रहा है.एयर बस का यह विमान गत तीन सालों से मुम्बई एयर पोर्ट पर खड़ा है.जिस पर धूल मिट्टी जम गई है. पहले इस विमान की नीलामी 12-13 मी को की जानी थी जिसे अब 29 -30 जून तक टाल दिया गया है.

यही हाल माल्या के किंग फिशर हाउस का भी है.इसका भी कोई खरीदार नहीं मिल रहा है. बेस प्राइज ज्यादा होने से परेशानी आ रही है.इसकी बेस प्राइज 150 करोड़ रखी गई है.

Back to top button