इंग्लैंड को बड़ा झटका! इंजरी के चलते प्रमुख तेज गेंदबाज भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से OUT

आईपीएल 2025 के बाद भारत को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है। यह सीरीज जून से अगस्त तक खेली जाएगी। इस सीरीज से पहले इंग्लैंड टीम को झटका लग सकता है, क्योंकि भारत के खिलाफ इस सीरीज से पहले तेज गेंदबाज ओली स्टोन चोटिल है और उनका सीरीज में खेल पाना मुश्किल है। इंग्लैंड और उनकी काउंटी टीम नॉटिंघमशायर को इस खबर से बड़ा झटका लगा है।

ENG Vs IND Test Series से पहले तेज गेंदबाज Olly Stone हुए चोटिल

दरअसल, 31 साल के ओली स्टोन (Olly Stone) की चोट और सर्जरी इंग्लैंड और नॉटिंघमशायर दोनों के लिए एक बड़ा झटका है, खासकर भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज को देखते हुए। यह निराशाजनक है कि वह बार-बार फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे हैं, क्योंकि उनकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योगदान देने की पूरी क्षमता है। उन्होंने अब तक पांच टेस्ट मैच खेले हैं। पिछला टेस्ट अगस्त-सितंबर में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने खेला था।

अब तक वह टेस्ट में 17 विकेट ले चुके हैं। स्कैन से पता चला है कि उन्हें सर्जरी की जरूरत पड़ेगी, जो कि इसी हफ्ते होगी। उन्हें 14 हफ्ते आराम करने की सलाह मिली हैं। ऐसे में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और नॉटिंघमशायर की मेडिकल टीम उनकी चोट पर नजर रखे हुए हैं। अब माना जा रहा है कि भारत के खिलाफ इंग्लैंड के पेस अटैक पर इसका बड़ा असर पड़ेगा। खासकर जब मार्क वुड और ब्रायडन कार्से जैसी और भी चोटें हैं।

IND Vs ENG Test Series: इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज का फुल शेड्यूल

भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला टेस्ट 20 से 24 तक जून लीड्स में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से 6 जुलाई बर्मिंघम होगा। तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से 14 जुलाई तक लंदन में खेला जाएगा। चौथा टेस्ट 23-27 जुलाई मैनचेस्टर में और पांचवा टेस्ट मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच लंदन में खेला जाएगा।

Back to top button