आलमबाग चंदर नगर मार्केट में लगी भीषण आग, कई दुकाने जलकर ख़ाक

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में लॉकडाउन के दौरान दुकानों में आग लगने का सिलसिला जारी है। शनिवार दोपहर आलमबाग की चंदरनगर मार्केट की दुकानाें में आग लग गई। देखते ही देखते आग की चपेट में 10 से 15 दुकानें आ गई। आनन फानन फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
शनिवार दोपहर तीन बजे करीब आलमबाग के चंदर नगर मार्केट में स्थित पटरी दुकानदारों की दुकान में अचानक आग लग गई। चौकी प्रभारी चंदरनगर दारोगा राय बहादुर ने बताया कि आग गणपति गारमेंट्स के सामने स्थित दुकान से हुई। जिसके बाद आग की लपटों ने 10 से 15 दुकानों को अपनी चपेट के ले लिया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां आईं और आग बुझाने में लग गई।
मौके पर एसीपी प्रभारी निरीक्षक आलमबाग पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। जिसके बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। चौकी प्रभारी ने बताया कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। नुकासान का आंकलन किया जा रहा है। अन्य दुकानों के नाम व मालिक की जानकारी की जा रही है।

Back to top button