अमेरिका समर्थित बलों ने सीरिया के तबका शहर के 80 प्रतिशत हिस्से पर किया कब्जा

अमेरिका समर्थित लड़ाकों ने सीरिया के तबका में प्रवेश करने के एक हफ्ते बाद इस्लामिक स्टेट से इस शहर के 80 प्रतिशत हिस्से को छीन लिया है.एक निगरानी समूह ने आज बताया कि सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्सेज :एसडीएफ: पिछले हफ्ते दक्षिण की ओर से तबका शहर में घुसी थी और उत्तर की ओर बढ़ीं, जहां फिरात नदी के तट पर तीन इलाको के करीब आईएस को किनारे कर दिया.अमेरिका समर्थित बलों ने सीरिया के

रणनीतिक शहर तबका, राका शहर के पश्चिम में तकरीबन 55 किलोमीटर लंबे आपूर्ति मार्ग पर पड़ता है जो सीरिया में आईएस के क्षेत्र की वस्तुत: राजधानी है.

सीरियन ऑब्जेवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के प्रमुख रमी अब्देल रहमान ने कहा कि तड़के में आईएस के लड़ाके पश्चिमी इलाकों से हटकर अन्य इलाकों की ओर चले गए.

यह भी पढ़े: नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग से मिलना चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप

अब्देल रहमान ने कहा, ‘‘ एसडीएफ का अब तबका के 80 प्रतिशत से ज्यादा इलाके पर नियंत्रण है.’’ उन्होंने एएफपी से कहा कि पूरे शहर में आईएस का कब्जा सिर्फ दो इलाकों पर है.

निगरानी समूह की रपट के मुताबिक, अमेरिका नीत गठबंधन वाले बलों की ओर से की गई बमबारी और संघर्ष ने सोमवार सुबह को शहर को हिला दिया.

Back to top button