अभी अभी: पाकिस्तान मस्जिद में धमाका, 22 की मौत
यह भी पढ़े: बिस्तर में किया खीरे का इस्तेमाल, चली गई प्रेमिका की जान
पाकिस्तान में एक धमाके में 22 लोगों के मारे जाने की ख़बर है. पाकिस्तान के पाराचिनार में मेडिकल कर्मियों ने यह सूचना दी है.
बम एक मस्जिद में महिलाओं के प्रवेश द्वार पर रखा गया था. इस धमाके में 70 लोग जख़्मी भी हुए हैं. इनमें से कुछ की हालत गंभीर है.
सेना के जवान घायलों को निकालने का काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़े: धमाकेदार ऑफर: BSNL लाया सिर्फ 249 रुपए में अनलिमिटेड कालिंग के साथ 300GB 4G इंटरनेट
हॉस्पिटल ने लोगों से रक्तदान करने की अपील की है.
धमाका तब हुआ जब शुक्रवार को मस्जिद में लोग नमाज़ अदा करने पहुंचे थे. पाराचिनार, पाकिस्तान के उत्तरी-पश्चिम में आदिवासी इलाक़ा है. ये इलाका शिया बहुल है.
यह भी पढ़े: इस हीरोइन ने फिल्म के सीन के लिए शूट कराई थी रियल डिलीवरी
यहां सुन्नी चरमपंथियों अक्सर शिया बहुल आबादी को निशाना बनाते रहे हैं.
इससे पहले जनवरी महीने में भी हुए एक धमाके में 20 लोग मारे गए थे.