अब नवाबो के शहर लखनऊ में उठाइए नवाबी लुफ्त, यहां होगी बुकिंग

पर्यटन विभाग एक बार फिर से साइकिल व इक्का-तांगा टूरिज्म का ताना-बाना नए सिरे से बुन रहा है। खासकर बाहर से आने वाले पर्यटकों को ध्यान में रखकर इसका खाका तैयार किया गया है। इस बार गर्मियों की छुट्टियों में पर्यटक इसका लुत्फ उठा सकेंगे।
विभाग बाकायदा गाइड मुहैया कराएगा जो पर्यटकों को लखनऊ की ऐतिहासिक इमारतों की सैर कराएंगे। पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से भी यह प्रयास काफी प्रभावी होगा। दरअसल, साइकिल से पर्यटकों को शहर की पुरानी धरोहरों की सैर कराने की योजना पिछली सरकार में शुरू की गई थी।

इसका अच्छा रेस्पॉन्स भी मिला। लेकिन धीरे-धीरे पर्यटकों का रुझान कम होने लगा। लिहाजा अब पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए इसे नए सिरे से तैयार किया गया है। पर्यटन अधिकारियों ने बताया कि तांगों को इमामबाड़ों केपास पर्यटकों के लिए लगाया गया है, पर अब पैकेज के तहत टूरिस्टों को इसका लाभ दिया जाएगा।

पांच सौ रुपये में मिलेगी साइकिल टूरिज्म की सुविधा

पर्यटन अधिकारियों ने बताया कि इक्का का अवध के इतिहास में खास महत्व है। यह शाही सवारी होती थी, जो अब इमामबाड़ों तक ही सिमटकर रह गई थी। अब इसकी सवारी कर पर्यटक पुरानी लखनऊ की धरोहरें जैसे रेजीडेंसी, छतर मंजिल, कैसरबाग, कोठी रोशनुद्दौला की भी सैर कर सकेंगे।

साइकिल टूरिज्म
किराया: 500 रुपये प्रति व्यक्ति
साइकिलें: 10
रूट: 2

यहां कराई जाएगी सैर : पुराना लखनऊ, जिसमें चौक, इमामबाड़े, सतखण्डा, रूमी दरवाजा, शाही मस्जिद सहित रेजीडेंसी, छतर मंजिल, कैसरबाग आदि की सैर कराई जाएगी। वहीं दूसरे रूट पर नए लखनऊ में जू, रिवर फ्रंट, आम्बेडकर पार्क, लोहिया पार्क, जनेश्वर पार्क आदि की सैर शामिल है।

700 रुपये में मिलेगी इक्का तांगा की सुविधा

सांकेतिक तस्वीर

इक्का-तांगा
किराया: 700 रुपये प्रति व्यक्ति चार घंटे के लिए। पूरा तांगा बुक कराने पर 1,150 रुपये कैसरबाग व 1,450 में पुराने लखनऊ की सैर केलिए। गाइड केसाथ।
रूट: 2 कैसरबाग व पुराना लखन
यहां होगी सैर: इमामबाड़े, सतखण्डा, रूमी दरवाजा, शाही मस्जिद, टीले वाली मस्जिद, लालपुल, अमृतलाल नागर का घर, कोणेश्वर महादेव मंदिर। कैसरबाग वाले पैकेज में रेजीडेंसी, कोठी रोशनुद्दौला, लाल बारादरी, सफेद बारादरी, छतर मंजिल, गुलिस्ताने इरम, परीखाना (राय उमानाथ बली) आदि।

मिलेगी ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा

यहां होगी बुकिंग
पर्यटन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट
-9415013041 व लैंडलाइन नंबर 0522-4004402

‘साइकिल टूरिज्म के लिए ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है। ऑन डिमांड भी साइकिल बुक की जा सकती है। इसके लिए 9415013041 पर सम्पर्क कर पैकेज बुक कराया जा सकता है। वहीं इक्का-तांगा के लिए पैकेज बनाए गए हैं, जिसके तहत कैसरबाग व पुराने लखनऊ की सैर कराई जाएगी।’ 

Back to top button