अब कोई भी देश के सबसे बड़े शहरो में ले सकेंगा आशियाना, मुकेश अंबानी फ्री कॉलिंग के बाद अब…

फ्री कॉलिंग और सस्ते इंटरनेट से टेलीकॉम इंडस्ट्री में धमाका करने वाले दुनिया के 13वें सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी अब रियलएस्टेट सेक्टर में कदम रखने जा रहे हैं. जानकारों का कहना है कि रिलायंस के रियलएस्टेट इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद पूरा बाजार ही बदल जाएगा. इसमें निवेश्कों और ग्राहकों दोनों को फायदा होगा. बताया जा रहा है कि रिलायंस की तरफ से तैयार किए जाने वाले घर बाजार कीमत से सस्ते में मिलेंगे. दरअसल, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने मुंबई के करीब एक वर्ल्ड क्लास मेगासिटी का निर्माण करने जा रही है. इसका ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है.

रिलायंस ग्रुप का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट होगी मेगासिटी

बिजनस स्टैंडर्ड में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार अंबानी की यह मेगासिटी रिलायंस ग्रुप का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट होगा. इस प्रोजेक्ट के जरिये वे अपने पिता स्वर्गीय धीरूभाई अंबानी का सपना पूरा करेंगे. यह ऐसा शहर होगा जहां सबकुछ मुकेश अंबानी का ही होगा. वर्ल्ड क्लास सुविधा के अलावा यहां की प्रशासनिक व्यवस्था भी रिलायंस ग्रुप की देखरेख में ही होगी. अंबानी का यह प्रोजेक्ट रियल्टी सेक्टर के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है.

10 साल में बनकर तैयार हो जाएगी मेगा सिटी

आने वाले 10 साल में यह मेगा सिटी बनकर तैयार हो जाएगी और इस पर 75 बिलियन डॉलर (5.3 लाख करोड़ रुपये) का खर्च होगा. मुकेश अंबानी इस शहर को सिंगापुर की तरह बसाना चाहते हैं. इस शहर में 5 लाख लोगों के रहने की सुविधा होगी. इसमें स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, स्पोर्ट्स ग्राउंड तो छोटी बातें हैं. इस प्रोजेक्ट के तहत रिलायंस ग्रुप का अपना एयरपोर्ट, सी-लिंक और पोर्ट होंगे. यह रिलायंस इंडस्ट्रीज का अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट होगा. यह प्रोजेक्ट इतना बड़ा होगा कि ‘projects within a project’ की तर्ज पर रिलायंस इसे पूरा करेगी.

इन बैंकों घटाई ब्याज दरें, बेहद सस्ते हुए होम लोन…

रियल एस्टेट की सूरत बदल सकता है यह प्रोजेक्ट

प्रोजेक्ट की सफलता और भविष्य को लेकर एक्सपर्ट का कहना है कि यह भारत में रियल एस्टेट की सूरत और सीरत दोनों बदलने में काम करेगा. जिस तरह Jio ने टेली कम्युनिकेशन की दुनिया में क्रांति ला दी, ठीक उसी तरह रियल एस्टेट की दुनिया में क्रांति आने वाली है. क्योंकि, यह सस्ता भी होगा और सबके लिए उपलब्ध भी होगा. यह प्रोजेक्ट क्वालिटी और क्वांटिटी, दोनों का कॉकटेल होगा, जिसका असर मुंबई पर भी देखने को मिलेगा. मुंबई में रियल एस्टेट की आसमान छू रही कीमत पर इससे लगाम लगेगा.

80 के दशक में धीरूभाई अंबानी ने देखा था सपना

जानकारों का यह भी कहना है कि इसके बाद मुंबई की तस्वीर बदल जाएगी क्योंकि मुकेश अंबानी के शहर में रोजगार के भी मौके होंगे. वहां के लोगों को किसी काम के लिए शहर से बाहर निकलने की जरूरत नहीं होगी. इससे मुंबई का बोझ भी हलका होगा. 80 के दशक में धीरूभाई अंबानी ने इस प्रोजेक्ट का सपना देखा था, जो अब सच होने जा रहा है.

Back to top button