अपना सूचकांक विकसित करेगा बीएसई, एसएंडपी डाउ जोन्स के साथ करार खत्म करने का लिया निर्णय

एशिया के सबसे पुराने शेयर बाजार बीएसई ने एसएंडपी डाउ जोन्स के साथ करार खत्म करने का निर्णय लिया है। एसएंडपी डाउ जोन्स सेंसेक्स का प्रबंधन व संचालन करती है। बीएसई अब स्वयं की विकास टीम बना कर अपने सूचकांक को विकसित करने की योजना बना रही है। अपना सूचकांक विकसित करेगा बीएसई, एसएंडपी डाउ जोन्स के साथ करार खत्म करने का लिया निर्णय

बीएसई व एसएंडपी डाउ जोन्स ने एशिया इंडेक्स नाम से एक संयुक्त उद्यम 2013 में शुरू किया था, जिससे वैश्विक व घरेलू निवेशक दक्षिण एशिया की व्यावसायिक अर्थव्यवस्था में निवेश कर सकें। 

एक्सचेंज ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि 31 दिसंबर, 2018 को एसएंडपी डाउ जोन्स के साथ उसका समझौता खत्म हो रहा है, जिसे वह आगे नहीं बढ़ाएगा। बीएसई अपनी टीम का निर्माण कर सूचकांक को विकसित करेगा।

Back to top button