लड़कियों के स्मार्टफोन को लेकर एक सर्वे में हुआ ये बड़ा खुलासा, जानकर सभी हो गए हैरान…

अक्सर आपने सुना है कि प्यार अँधा होता है। किसी से प्यार हो जाने के बाद ज्यादातर लड़कियां देर रात तक जगना शुरू कर देती हैं। रात-रातभर फोन पर बातें करना, चैट करना उनकी आदत बन जाती है । पुरुष सहकर्मियों की तुलना में उनके मोबाइल फोन जल्दी खराब होते हैं। बातें करते-करते कब रात से सवेरा हो जाता है, उन्हें पता तक नहीं चलता पर लड़कियां अक्सर अपना मोबाइल बदलती रहती हैं। 

जल्दी टूट जाते हैं लड़कियां के स्मार्टफोन

एक बहुत ही रोचक तथ्य सामने आया है कि लड़कियां लड़को की अपेक्षा मोबाइल फोन ज्यादा गिराती हैं। सर्वेक्षण के अनुसार, गिरकर खराब हुए मोबाइल फोन में 58 फीसदी मामले लड़किओं द्वारा फोन गिराने के रहे। सेल्फी लेते समय फोन गिरने की घटना सर्वाधिक होती है।

इसमें शायद ही किसी को यह मानने में परेशानी हो कि महिलाएं सेल्फी की दीवानी अधिक होती हैं। आनसाइटगो ने यह सर्वेक्षण लोगों में मोबाइल फोन के प्रयोग के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए तथा मोबाइल को टूटने से बचाने हेतु किया है।

Back to top button