मुलायम ने कहा: कश्मीर में सेनाओ को फ्री हैंड दे सरकार
ईद के मौके पर सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने भारतीय सेना पर बड़ा बयान दिया। मुलायम ने सोमवार को कश्मीर के हालातों पर अपनी जिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि सेना को पूरी छूट मिलनी चाहिए।
मुलायम सिंह यादव ने कहा कि कश्मीर के हालात से निपटने और शांति बनाये रखने के लिए सेना को पूरी छूट दे देनी चाहिए। सेना के कामों में कोई भी व्यवधान लाना किसी भी सरकार के लिए ठीक नहीं है।
ये भी पढ़े; प्रधान के घर फायरिंग कर भाग रहे हमलावरों की कार बिजली के पोल से टकराई, पांच जिंदा जले
जब तक सेना को छूट नहीं दी जायेगी तब तक अलगाववादी अपनी मनमानी करते रहेंगे। अब समय आ गया है कि इन कश्मीरी अलगाववादियों के साथ सख्त रवैया अपनाया जाये।
राष्ट्रपति चुनाव के बारे में मुलायम ने कहा कि मैं फिलहाल इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहता। बस कश्मीर के हालात जल्द से जल्द सुधरने चाहिए।
सुरक्षाबलों और पत्थरबाजों से बीच हो रही झड़पों से देश का बहुत नुकसान हो रहा है और हालात भी बिगड़ रहे हैं। इसे जल्द से जल्द सख्ती के साथ रोकना बहुत जरूरी है।