मासूम के सिर में घुस गया भाला, डाक्टरों ने बचा तो ली जान लेकिन…
कोलकाता। जाको राखे साइयां, मार सके न कोय – यह कहावत भले ही पुरानी हो गई हो लेकिन पश्चिम बंगाल के एक स्कूल में इसका सीधा-सीधा उदाहरण देखने को मिला। छठी क्लास में पढ़ने वाले एक बच्चे के सिर में भाला घुस गया लेकिन उसकी जान बच गई।
Also Read : जानें कब तक जारी रहेगा ठंड का कहर, मौसम विभाग में जारी की ये ताजा रिपोर्ट…
डॉक्टरों ने सर्जरी कर सिर से भाला निकाल दिया। हालांकि इसके बाद उसका आधा शरीर पैरलाइज हो गया है और अब उसके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। हावड़ा के श्यामपुर में नयन चंद्र विद्यापीठ स्कूल में स्पोर्ट्स डे का इवेंट चल रहा था जिसमें एक स्कूली छात्र की जान बाल-बाल बच गई।
Also Read : अखिलेश यादव का वीडियो वायरल, डॉक्टर से कहा- तुम आरएसएस, बीजेपी के, भाग जाओ
Also Read : मकर संक्रांति 2020: इस शुभ मुहूर्त में स्नान-दान सबसे ज्यादा होगा फायदेमंद
छठी क्लास में पढ़ने वाला सौरजीत बेरा स्पोर्ट्स इवेंट में पार्ट ले रहा था। इवेंट में जैवलिन थ्रो भी चल रहा था। इसी दौरान एक नुकीला जैवलिन सौरजीत के सिर में लग गया। सीधे सिर में लगे भाले को देखकर सबके होश उड़ गए।
Also Read : Samsung Galaxy A71 और A51 इंतजार जल्दी होगा ख़त्म, जानिए क्या होगा फीचर?
Also Read : निर्भया केस: तो इसलिए फांसी के फंदों में किया जाता है केले का इस्तेमाल, जानें इसके पीछे का ये बड़ा कारण
उसे फौरन कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया। वहां डेढ़ घंटे की सर्जरी के बाद डॉक्टर उसके सिर से जैवलिन निकालने में कामयाब रहे। हालांकि ऑपरेशन के बाद उसके बायीं ओर का शरीर आंशिक रूप से पैरलाइज हो गया और अब सभी उसके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
Also Read : 56 रन बनाते ही रोहित शर्मा वनडे में हासिल कर लेगे ये बड़ा मुकाम, जिसके आस-पास…