मजहब पूछ कर अमेरिका के कॉलेज में फायरिंग, 13 की मौत

firing9_1443745172_144375-300x261ऑरेगन। अमेरिका के ऑरेगन स्टेट में एक दर्दनाक वाकया हुआ। उम्पक्वा कम्युनिटी कॉलेज में एक शूटर ने गोलियां बरसाकर 13 स्टूडेंट्स को मार डाला गोलियां लगने से 19 लोग घायल हुए हैं।

पुलिस की जवाबी फायरिंग में शूटर भी मारा गया। वह भी इसी कॉलेज का स्टूडेंट था।

हमलावर ने पहले पीड़ितों को जमीन पर लेटने को कहा। उसके बाद उन्हें खड़ा होकर उनका मजहब
बताने को कहा और गोली मार दी। अधिकारियों ने वारदात का इंटरनेशनल लिंक होने से फिलहाल इनकार कर दिया है।

गोलीबारी करने वाले शख्स की पहचान क्रिस हार्पर मर्सर (26) के तौर पर हुई है। उसके पास से चार बंदूकें बरामद की गई हैं। इनमें तीन पिस्टल और एक राइफल है।

हमले के दौरान कॉलेज में अफरातफरी मची रही। स्टूडेट्स के पेरेंट्स भी इस बीच वहां पहुंच गए। घायलों को अस्पताल भेजा गया है।

द न्यूयॉर्क टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से बताया कि हमलावर एक एंग्री यंग मैन था, जिसके अंदर काफी नफरत भरी हुई थी। कोर्टनी मूर नाम की स्टूडेंट ने बताया कि वह अपने क्लास में बैठी हुई थी कि तभी खिड़की से एक गोली आकर उसके टीचर के सिर में लगी।

इसके बाद, शूटर कमरे में घुस आया और अपने साथी स्टूडेंट्स का धर्म पूछने लगा। मूर के मुताबिक, उसके आसपास मौजूद साथियों को हार्पर ने गोली मार दी, लेकिन वो किसी तरह बच गई। घटना के बाद प्रेसिडेंट ओबामा ने देश को संबोधित किया। उन्होंने अमेरिका में हथियारों को लेकर कानूनों में बदलाव की बात कही है।

Back to top button