बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 286 अंक की बढ़त दर्ज

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में जहां कल कारोबार गिरावट के साथ बंद हुआ, वहीं आज सुबह कारोबार में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है। कारोबार शुरू होते ही प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर आ गए हैं। बढ़त के इस माहौल में फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का तीस शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 286.17 अंक यानि 0.77 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 37,451.33 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का पचास शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 88.25 अंक यानि 0.78 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 11,332.95 के स्तर पर पहुंच गया है। बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 286 अंक की बढ़त दर्ज

गौरतलब है कि कल के कारोबार के दौरान जब सुबह शेयर बाजार खुला तो उसमें  गिरावट देखने को मिली , सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने ही लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत की और कारोबार की समाप्ति पर भी घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ लाल निशान पर ही बंद हुआ । काराबोर की शुरुआत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ( बीएसई ) का तीस शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 119.00 अंक यानि 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 37,402.62 के स्तर पर खुला और काराबोर की समाप्ति पर ये 356.46 अंक यानि 0.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ 37,165.16 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( एनएसई ) का पचास शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी काराबोर की शुरुआत में 32.25 अंक यानि 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,313.95 के स्तर पर खुला। सेंसेक्स की तरह निफ्टी पर भी कारोबार की समाप्ति पर गिरावट हावी रही और ये लाल निशान पर पहुंचकर 101.50 अंक यानि 0.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,244.70 के स्तर पर बंद हुआ।

Back to top button