स्पेन में कोरोना बेकाबू, एक दिन में हुईं रिकार्ड मौतें

 
 
कोरोना वायरस के कहर से यूरोप में इटली के बाद स्पेन सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। देश में बीते 24 घंटों में 769 और पीड़ितों ने दम तोड़ दिया। इससे मरने वालों का आंकड़ा 4858 पहुंच गया है। स्पेन में ये एक दिन में सबसे ज्यादा मौत का आंकड़ा है।
कोरोना के मरीजों की संख्या 65,059 हो गई है। स्पेन में 8000 नए केस हैं। स्पेन के मुकाबले इटली में पिछले 24 घंटे में 662 मौतें हुई हैं। इस देश में अब तक 8165 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है। यहां पर कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 80,539 है।
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए स्पेन को 14 मार्च से लॉकडाउन कर दिया गया। यहां पर कम से कम 11 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा। जिस तरह से कोरोना वायरस के मामले यहां पर बढ़ रहे हैं उससे यही लगता है कि लॉकडाउन की सीमा को और बढ़ाया जाएगा।

Back to top button