साई बाबा ट्रस्ट ने की 51 करोड की मदद, महाराष्ट्र सरकार को किए दान

देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. COVID-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश में लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में पूरा देश कोरोना वायरस के खिलाफ एकजुट हो गया है. इसी बीच शिरडी से साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट मदद के लिए आगे आया है.

श्री साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट, शिरडी ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 करोड़ रुपये दान किए हैं.
इस लड़ाई में कई नामी हस्तियों ने अपना सहयोग दिया. अनिल अंबानी, जैक मा जैसे कई उद्योगपतियों ने सरकार के राहत कोष में रुपये दान किए हैं.
बता दें महाराष्ट्र में गुरुवार देर रात कोविड-19 संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए और इसके साथ ही कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 130 हो गई है. सामने आए नए मामलों में पुणे और कोल्हापुर से एक-एक और सांगली से तीन हैं. राज्य में महामारी के चलते लाएं भी शामिल हैं, जिनकी मौत 24 और 25 मार्च को हुई है.

Back to top button