शोध: इंटरनेट स्पीड में आयी गिरावट

बिजनेस डेस्क। कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लागू है। ऐसे में घरों पर रहने वाले लोग मोबाइल और होम ब्रॉडबैंड सर्विसेज का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। कंपनियों का कहना है कि इससे इंटरनेट स्पीड काफी घटी है। एक स्टडी के अनुसार इस बीच वीडियो देखने में करीब 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इससे इंटरनेट स्पीड में लगभग 20 फीसदी तक की गिरावट आई है। एक्सपट्र्स का कहना है कि चूंकि लॉकडाउन अभी चलने वाला है, इसलिए इंटरनेट स्पीड में 25 से 30 फीसदी तक और अधिक गिरावट आ सकती है। लॉकडाउन के बाद से डेटा खपत में 30त्न तक बढ़ोतरी इंटरनेट सर्विसेज प्रोवाइडर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष राजेश छारिया ने कहा, अगले कुछ हफ्तों में डेटा के इस्तेमाल में और अधिक बढ़ोतरी हो सकती है। यह इजाफा लॉकडाउन जारी रहने तक होगा। एसोशिएशन का कहना है कि बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे शहरों में लॉकडाउन के बाद से ही इंटरनेट डेटा कंजम्पशन में लगभग 70 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखी गई है। सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया का अनुमान है कि लॉकडाउन के बाद से अब तक इंटरनेट डेटा खपत में करीब 30त्न तक बढ़ोतरी हुई है।

Back to top button