वास्तु से अपने घर में लाएं सुख -शांति

अगर घर में सुख-शांति न हो तो फिर घर बनाने का फायदा ही क्या! हम आपको बता रहे हैं वास्‍तु से जुड़ी कुछ बातों, जिनका ध्यान रखने पर आपके घर में सुख-शांति बनी रह सकती है: वास्तु से अपने घर में लाएं सुख -शांति

1. घर का मेन डोर दक्षिण मुखी नहीं होना चाहिए। 
2. घर की पूर्वोत्‍तर दिशा में पानी का कलश रखें। इससे घर में समृद्धि आती है। 
3. घर के खिड़की-दरवाजे इस तरह होने चाहिए कि सूरज की रोशनी अच्छी तरह से घर के अंदर आए। 
4. ड्रॉइंग रूम में फूलों का गुलदस्‍ता लगाएं। 
5. रसोई घर में पूजा की आलमारी या मंदिर नहीं रखना चाहिए। 
6. बेडरूम में भगवान के कैलेंडर, तस्‍वीरें या फिर धार्मिक आस्‍था से जुड़ी वस्‍तुएं न रखें। 
7. घर में टॉइलेट के बगल में देवस्‍थान नहीं होना चाहिए। 
Back to top button