वरिष्ठ फिजीशियन को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पीटा, नाराज डॉक्टरों ने किया हड़ताल

लखनऊ: लॉक डाउन के दौरान ही लखनऊ में ट्रेनिंग के लिए जा रहे जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पीट दिया। नाराज डॉक्टरों व मेडिकल स्टाफ ने दोपहर बाद हड़ताल कर दी। इससे जिले भर की सभी सीएचसी व पीएचसी में इमरजेंसी सेवाएं ठप कर दी।
शासन ने कई डॉक्टरों की लखनऊ में कोरोना को लेकर ट्रेनिंग लगाई है। इसके लिए प्रांतरय चिकित्सा सेवा संघ के जिलाध्यक्ष व जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. आरएस मधौरिया लखनऊ जा रहे थे। बताया जाता है कि जैसे ही वह शहर की बाहरी एलआरपी चौकी पर पहुंचे।
पुलिस ने उनको रोक लिया और लॉक डाउन में बाहर निकलने का कारण पूछा। इस दौरान पुलिस और डॉ. मधौरिया से बातचीत हो गई। आरोप है कि पुलिस ने डॉ. मधौरिया को पीट दिया। नाराज डॉक्टरों व मेडिकल स्टाफ ने हड़ताल कर दी। इसके बाद जिले की सभी सेवाएं ठप हो गई हैं।

Back to top button