रेलवे ने सभी यात्री ट्रेनों के संचालन पर 31 मार्च तक लगाई रोक

नई दिल्ली 22 मार्च।नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए रेलवे ने आज अभूतपूर्व कदम उठाते हुए आगामी 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनों के परिचलन को रोकने की घोषणा की है।
रेलवे बोर्ड की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया।इस बारे में बोर्ड ने सभी जोनल महाप्रबन्धकों को सूचित कर दिया है।रद्द की गई ट्रेनों में शताब्दी,राजधानी,मेल ,एक्सप्रेस,हमसफर,दुरंतो,तेजस,बंदे भारत समेत सभी पैसेन्जर शामिल है।इसके साथ ही देश के चारो महानगरों में उप नगरीय ट्रेने भी आज मध्य रात्रि से बन्द हो जायेंगी।
बोर्ड ने इस दौरान देश में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के बरकरार रखने के लिए माल गाडियों का आवागमन जारी रखने का भी निर्णय लिया है।

Back to top button