राजस्थान में अब तक 28 लोग कोविड-19 से प्रभावित

जयपुर 23 मार्च।राजस्‍थान में अब तक 28 लोग कोविड-19 से प्रभावित पाये गये हैं। इनमें से तीन को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। कल तीन और व्‍यक्ति भीलवाड़ा, झुंझुनू और जोधपुर में जांच में इस वायरस से प्रभावित पाये गये।
भीलवाड़ा और झुंझुनू में कर्फ्यू जारी है, जबकि राज्‍य के अन्‍य भागों में लॉकडाउन है। सार्वजनिक परिवहन बंद होने और अंतरराज्जीय सीमाएं सील होने के कारण हाई-वे और सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ना के बराबर है।गरीब और जरूरतमंद लोगों को आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। जनसहयोग प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा कोविड-19 राहत कोष शुरू किया है।
राज्य में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने तथा धारा 144 का उल्लंघन करने पर अब तक 29 लोगों गिरफ्तार किया जा चुका है।आपात स्थितियों को देखते हुए कॉलेज, हॉस्टल, हॉस्पिटल तथा होटलों को आईसोलेशन वार्ड के रूप में चिन्हित किया जा रहा है।चुनौती का सामना करने के लिए सेना, बीएसएफ, अर्द्धसैनिक बल सहित अन्य केंद्रीय एजेंसियों सतर्क कर दिया गया है।

Back to top button