मेट्रो सहित सभी रेलगाडि़यां 31 मार्च की रात्रि 12 बजे तक बंद, सिर्फ चलेंगी मालगाडि़यां

-कोरोना वायरस से निपटने के मद्देनजर लिया रेलवे ने फैसला

नयी दिल्‍ली/लखनऊ। कोरोना वायरस से बचाव की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए लवे ने 31 मार्च रात 12 बजे तक तक सभी ट्रेन कैंसिल कर दी है। सिर्फ मालगाडि़यों का संचालन होगा।
रेलवे बोर्ड के ज्‍वॉइंट डायरेक्‍टर एपी सिंह की ओर से जारी सूचना में यह जानकारी देते हुए कहा गया है कि इन ट्रेनों में सभी लम्‍बी दूरियों की मेल/एक्‍सप्रेस और इंटरसिटी गाडि़यों के साथ ही प्रीमियम ट्रेन भी शामिल हैं।

इस बीच 22 मार्च को सुबह से लखनऊ में मेट्रो सेवा बंद है। जनता कर्फ्यू के मद्देनजर उठाये गये इस कदम से सभी लखनऊ मेट्रो के अमौसी एयरपोर्ट से लेकर मुंशी पुलिया तक के सभी स्‍टेशन बंद हैं।

Back to top button