ब्लैकबेरी अब ला रहा है एंड्रॉयड स्मार्टफोन

Untitled5-1443197826कभी दुनिया भर में अपने मोबाइल हैंडसेट्स के लिए अलग पहचान रखने वाली दिग्गज कंपनी ब्लैकबेरी इस समय वित्तिय संकट के दौर से गुजर रही है। कंपनी द्वारा जारी ताजा आंकड़ो के अनुसार उसके प्री-मार्केट शेयर्स में 4 फीसदी की भारी भरकम गिरावट आई है। कंपनी द्वारा जारी एक बयान के अनुसार उसे अनुमान से अधिक घाटा हुआ है।

इस कनाडाई कंपनी ने अपने बयान में कहा कि उसे इस वित्त वर्ष की पहली और दूसरी तिमाही में अपने राजस्व में बढोतरी और तीसरी तिमाही में लाभ होने का अनुमान था लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उसे उम्मीद के उलट भारी घाटे का सामना करना पड़ा। 

कंपनी ने स्मार्टफोन बाजार से मिल रहे नाकारात्मक परिणामों की वजह से हैंडसेट बेचने की बजाय सॉफ्टवेयर बाजार की ओर ध्यान केंद्रित किया है। कंपनी का मानना है कि वह हैंडसेट से हुए घाटे की भरपाई सॉफ्टवेयर बेचकर पूरी कर लेगी, हालांकि उसे इस तिमाही में निराशा ही हाथ लगी है।

ब्लैकबेरी ने सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी गुड टेक्नॉलजी को 425 मिलियन डॉलर में खरीदने पर सहमति जताई  थी। कंपनी द्वारा उठाए गए इस कदम से कयास लगाए जा रहे हैं कि  एक बार फिर वह उपभोक्ताओं का भरोसा जीतने में कामयाब हो सकेगी।

आपको बता दें कि ब्लैकबेरी आने वाले दिनों मे एंड्रॉयड आपरेटिंग सिस्टम पर आधारित स्मार्टफोन बाजार में लाने वाली है। कंपनी के इस फोन की तस्वीरें पिछले दिनों सोशल मीडिया पर लीक हो गई थीं। हालांकि, अभी तक इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने की औपचारिक घोषणा नहीं की गई है।

 

Back to top button